चुनावी पिच पर हिट रही रवींद्र जडेजा की पत्नी, विधायक बनने के बाद भी पति के सामने मामूली सी है सम्पत्ति
चुनावी पिच पर हिट रही रवींद्र जडेजा की पत्नी, विधायक बनने के बाद भी पति के सामने मामूली सी है सम्पत्ति

भारत में चारों तरफ चुनावी माहौल चल रहा है। जहां एक तरफ क्रिकेट के खिलाड़ी लगातार सीरीज पर सीरीज खेल रहे हैं। तो वहीं टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस बार चुनाव में अपनी पत्नी की तैयारियों के साथ हैं। लेकिन इन सबके बीच हैरानी की बात यह है कि जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा अपनी बहू के साथ नहीं बल्कि अपनी बहू के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। वह कांग्रेस को गुजरात में सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Read More : Cricket: द्रविड़-कुंबले की लीडरशिप में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के क्रिकेट स्तर में हुआ सुधार

जडेजा के पिता ने कहीं यह अहम बातें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जडेजा के पिता ने अहम बातें कहीं हैं उन्होंने कहा है कि

‘मैं अनिरुद्ध सिंह जडेजा कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को वोट देने की अपील कर रहा हूं. वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं विशेष रूप से राजपूत मतदाताओं से भूपेंद्र सिंह को वोट देने की अपील करता हूं. वही क्रिकेटर रवींद्र जडेजा जामनगर शहर में अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. साथ ही साथ जडेजा जामनगर और देवभूमि द्वारका जिले में भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि क्रिकेट से संन्यास के बाद जडेजा एक राजनीति में जरूर हाथ आजमाएंगे। “

जडेजा की बहन और पत्नी है आमने सामने

जहां एक तरफ जडेजा अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन और उनके पिता कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार में जुट गए हैं। जडेजा की बहन नैना पिछले 3 साल से कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई हैं और वह अपनी भाभी के खिलाफ लगातार परेशान कर रही हैं। दूसरी ओर जडेजा के पिता भी कांग्रेस का समर्थन देने की बात कर रहे हैं।

बेहद अलग है जडेजा के पिता की कहानी

रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा आर्मी में नौकरी किया करते थे। लेकिन एक हादसे के दौरान उनके शरीर में कुछ गंभीर चोटें आई। जिसकी वजह से उन्हें आर्मी की नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वे प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करने लगे। वही जडेजा की मां नर्स का काम किया करती थी। जडेजा का बचपन बेहद गरीबी में बीता हैं। उनको क्रिकेट खेलने की खूब ललक थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया

Read More : टीम इंडिया के इन 3 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में लगाए सबसे तेज 5 शतक