सर मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही है, कंगारुओं को हराने के बाद अक्षर जडेजा से शिकायत
सर मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही है, कंगारुओं को हराने के बाद अक्षर जडेजा से शिकायत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त बना ली है। 3 दिन में खत्म हुए इस मुकाबले में जडेजा ने 10 और अश्विन ने 6 विकेट लिए हैं। वहीं टीम के तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल को मुकाबले में 13 ओवर डालने को मिले। इसकी शिकायत भी उन्होंने की है। जडेजा ने क्या कहा है चलिए बताते हैं।

Read More : IND VS AUS : भारत ने पहली पारी में बनाएं 400 रन, 223 रनों की बढ़त से आगे है ऑस्ट्रेलिया

जडेजा से अक्षर पटेल ने कहीं बड़ी बात

दरअसल जडेजा को शानदार फॉर्म के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। जीत के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जडेजा से बातचीत की।जिसमें अक्षय पटेल ने जडेजा से कहा कि उनकी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही है। बता दें कि बीसीसीआई टीवी ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें अक्षर पटेल ने कहा सर मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही है। अक्षर को बोलिंग नहीं देनी है। इसलिए ऐसा बॉल डाल रहे हो क्या। अक्षर के सवाल के बाद जडेजा हंसने लगे अक्षर भी काफी मस्ती मजाक वाले मूड में नजर आए।

अपने आगे के प्लान को लेकर बोले जडेजा

इसी के साथ जडेजा ने बताया कि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका क्या प्लान था। जडेजा बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और रिवर्स स्वीप खेलते हैं। मैं सिर्फ स्टंप के बीच में ही गेंदबाजी करना चाहता था। क्योंकि अगर गेंद छूटती है तो वह स्टंप ही लगती। हुआ भी ऐसा ही और पांच गेंदें स्टंप पर लगीं.’

जडेजा की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम

बता दें कि जडेजा की फिरकी ने ऑस्ट्रेलिया को घुमा कर रख दिया है तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उनकी फिरकी के सामने नाचते हुए नजर आए जडेजा ने दूसरी पारी में ख्वाजा, लाबुशेन, हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, कमिंस, लायन और कुहनेमन का विकेट गिराया। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल को दूसरी पारी में एक ही ओवर मिला पहली पारी ने उन्होंने 13 रन जरूर लुटाएं। लेकिन कोई भी विकेट नहीं मिला। वही अक्षर ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया और 74 रनों की पारी खेली हो। टीम इंडिया को जीत के शिखर पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Read More : विराट और जडेजा के फैन हुए किंग खान, कहा – मुझे अब आपसे ही सीखना पड़ेगा डांस