Ishan Kishan Record : 5 साल पहले बनाए धोनी के महारिकॉर्ड की ईशान किशन ने करी बराबरी, किया बड़ा कारनामा

Ishan Kishan Record : भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम की शुरुआत काफी बेहतर रही। मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों द्वारा पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की गई। जहां ईशान किशन 77 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में लगातार तीन मैचों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं, ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

ईशान किशन ने किया बड़ा कारनामा

तीसरे एकदिवसीय मैच में ईशान किशन ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन 64 गेंदों में 77 रन बनाने में कामयाब रहे। अपनी पारी के दौरान ईशान किशन ने आठ चौके और तीन छक्के भी जड़े। इसी के साथ वनडे सीरीज के सभी तीन मैचों में वह शतक लगाने वाले भारतीय टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़‌ भी बन चुके हैं।

ईशान किशन से पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी ने कर दिखाया था, वह साल 2019 में आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के सभी मैचों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने में कामयाब साबित हुए थे। वेस्टइंडीज के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैचों में ईशान किशन द्वारा पहले मैच में (52) 46 रन बनाए गए, वहीं दूसरे मैच में 55 (55) रन बनाकर आउट हो गए।

अगर ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो वनडे सीरीज में ऐसा कारनामा करने वाले ईशान किशन छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा कृष्णप्पाचारी श्रीकांत (1982), दिलीप वेंगसरकर (1985), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1993) और श्रेयस अय्यर 2020 में कर दिखाया गया था।

ईशान किशन बेहतरीन  फॉर्म में

इस समय ईशान किशन जैसी फॉर्म में चल रहे हैं। उसे देखकर कहा जा सकता है, कि वर्ल्ड कप 2023 की टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है क्योंकि ईशान किशन का बैक टू बैक प्रदर्शन काफी बेहतर साबित हो रहा है। जिसके चलते वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि अब प्रश्न उठता है कि अगर ईशान किशन को मौका मिला भी तो आखिर में वह किसकी जगह लेंगे, लेकिन अगर आगे भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही दमदार रहा, तो मेगा इवेंट के लिए उनका हर हाल में टीम में चयन किया जा सकता है।

Read Also:-IND vs WI 3rd ODI : मुकेश कुमार की चालाकी ने दिलाई टीम को जीत, सिर्फ 21 गेंदों में वेस्टइंडीज को करना पड़ा शिकस्त का सामना