Dear Cricket.... लगातार सिलेक्टर्स की अनदेखी ने तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, ईशान के दोहरे शतक के बाद वायरल हुआ ट्वीट
Dear Cricket.... लगातार सिलेक्टर्स की अनदेखी ने तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, ईशान के दोहरे शतक के बाद वायरल हुआ ट्वीट

रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बने ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे निर्णायक मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ईशान किशन ने यह कारनामा महज 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाकर किया। भले ही ईशान की शानदार पारी के बाद हर कोई उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है। लेकिन इस बीच भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है। जो इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More : रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से डूबी टीम इंडिया की लुटिया, इस खिलाड़ी को देते मौका तो बना देता 300 रन

करुण नायर के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां

ईशान किशन के दोहरे शतक की पारी खेलने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहा था। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी ईशान के दोहरे शतक की खूब प्रशंसा की। लेकिन इसी बीच करोड़ नायक ने अपने टि्वटर अकाउंट से कैसे ट्वीट कर दिया। जिस ने खूब सुर्खियां बटोरी करुण नायर ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि-“प्रिय क्रिकेट मुझे एक और मौका दो। ”

साल 2016 में लगाया था तिहरा शतक

बता दें कि करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक के बाद एक तिहरा शतक जड़े थे। शानदार ट्रिपल सेंचुरी के बाद भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल 6 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले ही खेले है। जिसमें खिलाड़ी ने टेस्ट में 374 और वनडे में 2 मुकाबले खेलते हुए 46 रन बनाए हैं।

14 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

वनडे सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। जहां वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने अपना कब्जा जमाया है। तो वही अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखा पाने में कामयाब होती है या नहीं।

Read More : शर्मनाक हादसा, मुल्तान में इंग्लैंड टीम के होटल के बाहर चली गोलियां, रद्द हो सकता था दूसरा टेस्ट