SRH VS RR : " इसे उछालना मेरी ताकत है..." टीम के लिए 4 विकेट चटकाने वाले चहल ने दिया बड़ा बयान
SRH VS RR : " इसे उछालना मेरी ताकत है..." टीम के लिए 4 विकेट चटकाने वाले चहल ने दिया बड़ा बयान

SRH VS RR: आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया के होम ग्राउंड पर हुए इस मैच में आरआर का भौकाल देखने को मिला।बल्लेबाजी साथ साथ टीम गेंदबाजी भी काफी शानदार करती हुई नजर आई।

2 अप्रैल को खेले गए मैच में टॉस हारकर संजू सैमसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का टारगेट हैदराबाद को दिया। जवाब में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी से सजी टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही। जिसकी वजह से राजस्थान को 72 रनों की जीत हासिल हुई है।

Read More : IPL 2023: आईपीएल में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे ये 4 विस्फोटक बल्लेबाज, ये खिलाड़ी है बेहद खास

मुकाबलें के बाद चहल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

“निश्चित रूप से वह शुरुआत जो हम चाहते थे। जिस तरह से जोस और जायसवाल ने बल्लेबाजी की, हमें पता था कि एक बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होगा। योजना स्टंप से स्टंप डालने की थी, इसे उछालना मेरी ताकत है। मैं इस बात से ज्यादा परेशान नहीं हूं कि मैं किसे गेंदबाजी कर रहा हूं। निश्चित रूप से आप एक बड़ा जश्न देखेंगे जब मैं पांच विकेट हासिल करूंगा।”

राजस्थान की मिली शानदार जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई टीम ने पावर प्ले का भरपूर फायदा उठाया टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 37 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली वहीं उनके जोड़ीदार जोस बटलर भी 22 गेंदों में 54 रन बनाने में कामयाब रहे टीम के कप्तान संजू सैमसन मैं बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 32 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए टीम के लिए देवदत्त ने 2 रन बनाए थे वही रियान पराग छह गेंदों में 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

टीम के लिए हेटमायर ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए टीम के लिए अश्विन 2 गेंदों पर 1 रन नाबाद रहे। बात अगर गेंदबाजी की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फजल हक फारुकी और तीन नटराजन ने दो-दो विकेट लिए तो वही उमरान मलिक को एक सफलता हासिल हुई।

Read More : IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात आजमा सकती हैं 2 ओपनिंग कॉम्बिनेशन, हार्दिक के हाथ में है टीम की कमान