RR vs LSG: जयपुर में क्या बारिश ख़राब करेगी खेल का मजा , जानिए पिच पर किसका रहेगा बोलबाला
RR vs LSG: जयपुर में क्या बारिश ख़राब करेगी खेल का मजा , जानिए पिच पर किसका रहेगा बोलबाला

RR VS LSG : 19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चार मुकाबले जीत चुके राजस्थान रॉयल्स को अपने छठे मुकाबले में लखनऊ का सामना करना है। आरआर टीम पांच मैचों में चार में से जीत का स्वाद चख चुकी है लिहाजा संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम अपने पास भी जीत का बेसब्री से इंतजार करेगी तो वही लखनऊ की टीम भी हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेगी। ऐसे में आइए बताते हैं जयपुर की पिच का कैसा है मिजाज और कैसा रहेगा मौसम।

Read More : IPL Auction के लिए खिलाड़ियों के नाम दर्ज, देखिए लिस्ट किस देश से आएं कितने आवेदन

पिच रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला। जयपुर का यह प्रमुख इंटरनेशनल स्टेडियम आरआर कई घरेलू मैदान है और यहां साल 2019 के बाद से कोई भी मुकाबला आईपीएल का नहीं खेला गया है। जबकि इस पिच पर एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है

अगर इस बीच की बात करें तो हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद रही है। हल्की घास होने की वजह से ही गेंदबाजों के लिए काफी कारगर होती है। हालांकि इस पिच पर धाकड़ गेंदबाज विपक्षी टीम के लिए काल बनकर साबित हो सकते हैं शायद यही वजह है कि इस स्टेडियम में अभी तक कोई भी टीम 200 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है।

वेदर रिपोर्ट

बुधवार को लखनऊ बनाम राजस्थान के मुकाबले में अगर मौसम की बात करें तो भारत के में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और राजस्थान में गर्मी इस समय काफी ज्यादा है 19 अप्रैल को राजस्थान में आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है तापमान 38 से 35 डिग्री तक चल सकता है हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रूव जोरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रूणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वूड, रवि बिश्नोई।

इम्पैक्ट प्लेयर- क गौतम

Read More : IPL 2023: GT vs CSK के बीच खेला जाएगा लीग का पहला मुकाबला, जानिए क्या होगी टीम की प्लेइंग 11