मुंबई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा ने रोहित को नहीं इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
MI vs RCB: मुंबई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा ने रोहित को नहीं इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

MI vs RCB: आईपीएल 2023 में रविवार 2 अप्रैल को इस सीजन का दूसरा डबल हेडर मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए

जिसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई और 84 रनों की पारी खेली जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 2 विकेट के नुकसान पर ही आसानी से हासिल करने में कामयाब रही और मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया।

Read More : PBKS vs KKR : बारिश फेर देगी आईपीएल के दूसरे मुकाबले पर पानी! जानें कैसा है मोहाली के मौसम और पिच का मिजाज

तिलक वर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने कहा कि.

“मेरी योजना विकेट से तालमेल बिठाने और यह देखने की थी कि यह कैसा रहता है. यह थोड़ा पकड़ रहा था. इसलिए, मैंने शुरुआत में अपना समय लिया और फिर देखता हूं कि यह कैसे होता है. मेरी मानसिकता सकारात्मक थी और मैं लगातार अपने साथियों से बात कर रहा था और उनसे पूछ रहा था कि अच्छा स्कोर क्या होगा.

स्पिनर्स की गेंद थोड़ा ऊपर जा रही थी. इसलिए, वे तेज गेंदबाजों की तुलना में थोड़े सख्त थे. मैं सोच रहा था कि वह वाइड यॉर्कर फेंक सकता है. वह दबाव में था. अगर वह चूक गया तो मैं उसे दंडित करने के लिए खुद को समर्थन दे रहा था, इसलिए वह वहां दबाव में था.”

मुंबई के लिए तिलक की तूफानी बल्लेबाजी

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 84 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को एक बड़े स्कोर पर पहुंचाने के लिए बहुत मदद की है। एक छोर से मुंबई के जहां लगातार विकेट गिर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर से लगातार रन बनाने में मेहनत कर रहे थे उन्होंने पारी की आखिरी गेंद तक हर्षल पटेल को छक्का मारा मुंबई ने उनकी पारी की बदौलत ही 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया।