CSK VS MI : आईपीएल के सबसे ऐतिहासिक भिड़ंत यानी कि आज मुंबई और चेन्नई के बीच में मुकाबला देखने को मिली। 8 अप्रैल की रात को वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच में शानदार भिड़ंत हुई। जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 7 विकेट शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया तो वही टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 158 रनों का लक्ष्य चेन्नई को दिया। अजिंक्य की शानदार पारी के दम पर चेन्नई ने अपने नाम कर लिया।
Read More : MI VS CSK : सीएसके की तूफानी आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, चेन्नई ने 7 विकेटों से जीता मुकाबला
जीत के बाद धोनी का बयान
मुंबई को 7 विकेट से धूल चाटने के बाद सीएसके के कप्तान ने पोस्ट मैच इंटरव्यू देते हुए कहा कि,
“अच्छा लगता है। यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक को खो दिया। वह हमारा नया गेंदबाज है और मगाला अपना पहला मैच खेल रहा है। अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। 7 ओवर के बाद यह थोड़ा दो-दो हो गया, मुड़ना शुरू कर दिया।
स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। मगला अच्छा था और प्रिटोरियस भी। हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन कुछ वर्षों के लिए आईपीएल में खेलना [देशपांडे पर] अलग तरह का दबाव लाता है। “
वह सुधार कर रहे हैं। उसके पास बहुत क्षमता है
कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
“उनका घरेलू सीजन शानदार रहा, वह सुधार कर रहे हैं। उसके पास बहुत क्षमता है लेकिन वह उन नो-बॉलों को न फेंककर और अधिक सुसंगत होकर सुधार कर सकता है। सीजन की शुरुआत में मैंने और जिंक्स ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल फील्ड में हेरफेर करने के लिए करे। मैंने उससे कहा कि जाओ और आनंद लो, तनाव मत लो और हम तुम्हें वापस करेंगे।
उसने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जिस तरह से आउट हुआ उससे खुश नहीं था, यह सब कुछ कहता है। मुझे लगता है कि हर खेल महत्वपूर्ण होता है, आप अपने सामने आने वाली समस्याओं को देखते हैं और एक समय में एक कदम उठाते हैं, अभी के लिए लीग तालिका को नहीं देखें।”
सीएसके ने जीता मुकाबला
158 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के लिए डे कौन-कौन डेवोन अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए तो वही अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई को एक अच्छा स्कोर देने की कोशिश की बता दें कि अजिंक्य ने 27 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी तो वहीं शिवम 2 महीने 26 गेंदों पर 28 रन बनाने का काम किया टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 40 रन तो वही अंबाती रायडू 20 रन बनाने में कामयाब रहे।