MI VS CSK : जडेजा को मिला MOM का ख़िताब, खिलाड़ी ने वानखेडे के पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

By Manika Paliwal On April 9th, 2023

MI VS CSK : जडेजा को मिला MOM का ख़िताब, खिलाड़ी ने वानखेडे के पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

MI VS CSK : आईपीएल के 16 वें सीजन का आज 12 मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं। वही जवाब में मैदान पर उतरी चेन्नई सुपर किंग ने 7 विकेट से इस मुकाबलें को अपने नाम किया।

Read More : RCB VS MI : रविवार के दिन इस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस का ये मुकाबला,इस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट

CSK जडेजा को मिला MOM का ख़िताब

“जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो विषम गेंद टर्न कर रही थी। इसलिए मैं और मिच अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि उनके पास इतने पावर हिटर हैं। जब भी हम यहां आते हैं, विकेट अलग तरह से खेलता है – कभी यह सपाट होता है, कभी यह चिपचिपा होता है।

(सैंटनर के साथ साझेदारी पर) हम निश्चित रूप से चर्चा करते हैं, जो भी शुरुआत करता है वह दूसरे व्यक्ति को सलाह देता है कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। हम बात करते रहते हैं और एक दूसरे को सलाह देते रहते हैं।”

मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन दिखाया और मुंबई इंडियन स्कोर 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। इस जीत के लिए चेन्नई की टीम को 158 रनों का स्कोर मिला है। जहां मुंबई के लिए इशान किशन ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली तो वहीं टिम डेविड ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाए तिलक वर्मा ने 22 रन कप्तान रोहित शर्मा 21 रन ही बना पाए।

वही रितिक शौकीन नाबाद 18 रनों पर कैमरन ग्रीन ने भी 12 रन बनाए। तो वही स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और वह 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए अरशद खान ने 2 रन तो वहीं पीयूष चावला 5 रन बनाने में कामयाब रहे बात अगर गेंदबाजी की करें तो चेन्नई के लिए जुड़े जाने सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट लिए बता दें कि मिचेल और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता हासिल हुई वहीं से ज्यादा मंगला ने 1 विकेट अपने नाम किया।

158 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के लिए डे कौन-कौन डेवोन अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए तो वही अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई को एक अच्छा स्कोर देने की कोशिश की बता दें कि अजिंक्य ने 27 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी तो वहीं शिवम 2 महीने 26 गेंदों पर 28 रन बनाने का काम किया टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 40  रन तो वही अंबाती रायडू 20 रन बनाने में कामयाब रहे।

Read More : CSK VS LSG : “हम जीते नहीं क्योंकि…”, सीएसके से मिली करारी शिकस्त के बाद केएल राहुल ने बताया हार का कारण , 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम