LSG vs DC, STAT: आज के महामुकाबले में बने 9 बहुत बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
LSG vs DC, STAT: आज के महामुकाबले में बने 9 बहुत बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल सीजन 16 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ के घर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ी चुनौती मिली। हालांकि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद लखनऊ के लिए निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 193 रन बनाए तो वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 193 रन पर ही ढेर हो गई और लखनऊ की टीम ने 50 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत को अपने नाम किया। हालांकि आज के इस महा मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

Read More : PBKS vs KKR : बारिश फेर देगी आईपीएल के दूसरे मुकाबले पर पानी! जानें कैसा है मोहाली के मौसम और पिच का मिजाज

आज के महामुकाबले में बने 9 बड़े रिकॉर्ड

1- केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अपने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें तीनों ही मुकाबलों में लखनऊ की टीम ने जीत को अपने नाम किया है।

2-  खलील अहमद ने आज आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे किए।

3- मार्क वुड ने आज T20 फॉर्मेट में अपने 50 मुकाबले पूरे किए हैं।

4- काइल मेयर्स ने अपने आईपीएल डेब्यु में ही पहला अर्धशतक जड़ा है।

5- आईपीएल के दो मैचों के बीच सबसे बड़ा अंतर
3962 दिन मैथ्यू वेड बीडब्ल्यू 2011 और 2022
2901 दिन रिले रोसौव बीडब्ल्यू 2015 और 2023 *
2862 दिन कॉलिन इंग्राम बीडब्ल्यू 2011 और 2019
2577 दिन सीन एबॉट बीडब्ल्यू 2015 और 2022

6- चेतन सकारिया ने तीसरी बार आईपीएल में केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

7- यह लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का न्यूनतम पावर प्ले एक विकेट के नुकसान पर 30 और पिछला 3 विकेट के नुकसान पर 31 बनाम आरआर वानखेड़े स्टेडियम में था।

8- पहली आईपीएल पारी में सबसे बेहतरीन सर्वोच्च स्कोर
158 * ब्रेंडन मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008
116 * माइकल हसी सीएसके बनाम पीबीकेएस मोहाली 2008
84 * शॉन मार्श पीबीकेएस बनाम डेक्कन हैदराबाद 2008
73 काइल मेयर्स एलएसजी बनाम डीसी लखनऊ 2023

9- आवेश खान ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं।

Read More : LSG VS DC : केएल राहुल की इस चालाकी के आगे दिल्ली हुई पस्त , लखनऊ ने DC को 50 रनों से हराकर आईपीएल में जीत से की एंट्री