CSK VS RR : चेन्नई को हार का स्वाद चखाने के बाद चहल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, पढ़े इस खिलाड़ी की तारीफों के कसीदें
CSK VS RR : चेन्नई को हार का स्वाद चखाने के बाद चहल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, पढ़े इस खिलाड़ी की तारीफों के कसीदें

CSK VS RR : आईपीएल 2023 का 17 वे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 3 रनों से हराकर मुकाबले में रोमांचक जीत को अपने नाम किया है। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले को जीतने के लिए सीएसके के कप्तान ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। लेकिन आज धोनी का जादू मैदान पर नहीं चल पाया जिसकी वजह से राजस्थान टीम को यह शानदार जीत नसीब हुई।

Read More : RR VS DC : संजू की तेज चाल के औंधे मुहं गिरी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान ने 57 रनों से जीता मुकाबला

मुकाबलें के बाद चहल ने दी प्रतिक्रिया

“विकेट ग्रिप कर रहा था और मैंने अपनी गति में बदलाव करने पर ध्यान दिया। मैं उन्हें गति नहीं देना चाहता था। अश्विन के साथ यह मेरा दूसरा सत्र है और हमने साझेदारी में अच्छी गेंदबाजी की है। ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं और हम नेट्स में चर्चा करते रहते हैं कि कैसे गेंदबाजी करनी है।

संदीप ने खुद का समर्थन किया और जब माही भाई बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपको आत्मविश्वास की जरूरत होती है और संदीप ने इसका फायदा उठाया और इसलिए रन नहीं बने। करीबी गेम आपको आने वाले खेलों के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते हैं।”

महज 3 रनों से हारी सीएसके

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके चित्र वादी कुछ खास नहीं थी टीम के लिए चौकों छक्कों की बारिश करने वाले ऋतुराज का बल्ला आज शांत दिखाई दिया और वह 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि उनकी जोड़ीदार डेवोन कोनवे ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए तो वही अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर 8 रन तो वही मोईन अली ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए अंबाती रायडू 2 गेंदों पर 1 रन ही बना पाए तो वही जडेजा ने 25 रन तो वही धोनी ने 32 रन बनाएं। वहीं अगर बात गेंदबाजी की करें तो संदीप और एडम जंपा ने 1 -1 और चहल और आश्विन ने 2 -2 विकेट लिए।

Read More : RR vs CSK: आखिरी गेंद तक धोनी ने की जीतने की कोशिश, सांस थाम देने वाले इस मुकाबलें में राजस्थान ने 3 रन से दर्ज की रोमांचक जीत