IPL 2023, GT vs CSK, STAT: आज के इस महामुकाबले में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, ऋतुराज ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
IPL 2023, GT vs CSK, STAT: आज के इस महामुकाबले में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, ऋतुराज ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का लक्ष्य हार्दिक को दिया। हार्दिक की टीम ने बहुत ही आसानी से 5 विकेट के रहते हुए अपने नाम किया .

इस महामुकाबले में आज एक या दो नहीं बल्कि पूरे 15 बड़े रिकॉर्ड बने हैं

Read More  : अब महिला आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें देंगी दिखाई, इन फ्रेंचाइजी ने दिखाई महिला आईपीएल में दिलचस्पी

1-गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक तीन बार मुकाबले हो चुके हैं जिसमें तीनों बार ही हार्दिक पांड्या की टीम ने बाजी मारी है।

2-आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे युवा डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
अभिनव मुकुंद (18 साल, 139 दिन, 2008)
अंकित राजपूत (19 साल 123 दिन 2013)
मतीशा पथिराना 2022 (19 साल, 148 दिन, 2022)
राजवर्धन हैंगरगेकर (20 साल, 141 दिन, 2023)

3-मोहम्मद शमी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

4-सीएसके के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
11 – मुरली विजय बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
9 – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023
9 – रॉबिन उथप्पा बनाम आरसीबी, डीवाई पाटिल, मुंबई, 2022
9 – ब्रेंडन मैकुलम बनाम SRH, चेन्नई, 2015
9 – माइकल हसी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2008

5-ऋतुराज गायकवाड के पास अब तक गुजरात के खिलाफ एक बल्लेबाज के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है जो ईडन गार्डन ने पिछले साल के क्वालीफायर में 1 में जोस बटलर के 89(56) से बेहतर है।

6-आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
158 * ब्रेंडन मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008
98 * रोहित शर्मा एमआई बनाम केकेआर कोलकाता 2015
92 ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके बनाम जीटी अहमदाबाद 2023

7-एक ही आईपीएल टीम के लिए 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल (आरसीबी): 239
एबी डिविलियर्स (आरसीबी): 238
कीरोन पोलार्ड (एमआई): 223
विराट कोहली (आरसीबी): 218
महेंद्र सिंह धोनी (सीएसके): 200

8-सीएसके की यह पारी
ऋतुराज गायकवाड़: 50 में से 92 (4 X 4s, 9 X 6s)
बाकी बल्लेबाज: 71 में से 78 (6 X 4s, 4 X 6s)

9-तुषार देशपांडे आईपीएल इतिहास में पहले इंपैक्ट प्लेयर बने हैं जिन्हें अंबाती रायडू की जगह दूसरी पारी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है।

10-ऋतुराज ने गुजरात के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें तीनों ही मैचों में उन्होंने 50 का व्यक्तिगत तौर पर किया है।

11-क्रिकेट में अब तक का पहला सब्स्टीट्यूट:
सुपर-सब: विक्रम सोलंकी (हेडिंग्ले, 2005)
कनक्शन उप: मार्नस लबसचगने (लॉर्ड्स, 2019)
एक्स-फैक्टर (बीबीएल 2020-21): मैथ्यू शॉर्ट और मैक राइट (लाउंसेस्टन)
इम्पैक्ट सब (एसएमएटी 2022-23): ऋतिक शौकीन (जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड, जयपुर)
इम्पैक्ट उप (आईपीएल 2023): तुषार देशपांडे, आज

12-ऋतुराज गायकवाड़ ने आज आईपीएल इतिहास में अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया है।

13-राजवर्धन हैंगरगेकर ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया है।

14-ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे किए हैं।

15-शुभ्मन गिल ने आज अपनी आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक लगाया है

Read More : IND VS AUS : मैन ऑफ़ द मैच बने एडम जम्पा ने उठाया राज से पर्दा, बताया इस खिलाड़ी ने बदला पूरा मैच