IPL 2024 में सुपर किंग्स के कप्तान धोनी नहीं बल्कि होंगे फाफ डुप्लेसी

IPL को मिली अपार सफलता के बाद पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है। जल्द ही आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा प्रत्येक लीग के लिए अपनी-अपनी टीमें खरीदी गई है।

आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बने फाफ डुप्लेसी द्वारा फिर से सुपर किंग्स की टीम को ज्वाइन कर लिया गया है। साल 2022 में खेले गए SA 20 टूर्नामेंट के दौरान फाफ डुप्लेसी द्वारा जॉबबर्ग सुपर किंग्स टीम की कप्तानी की गई थी। बता दें कि जॉबबर्ग सुपर किंग्स भी सुपर किंग्स की ही फ्रेंचाइजी टीम है।

RCB के बाद अब फाफ डुप्लेसी होंगे सुपर किंग्स के कप्तान

आईपीएल 2023 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले फाफ डू प्लेसी ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की बागडोर संभाली थी। हालांकि मेजर लीग क्रिकेट के दौरान उन्होंने फिर से सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ज्वाइन कर ली है। जी हां मेजर लीग क्रिकेट 2023 के दौरान फाफ डू प्लेसी द्वारा सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स को ज्वाइन किया गया और एमएलसी 2023 में वह सीएसके की कप्तानी करते भी नजर आए

एमएलसी 2023 के लिए सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी में उनके शामिल होने के बाद फैंस में खुशी का माहौल है, और कुछ फैंस द्वारा उन्हें आईपीएल के दौरान सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी सीएसके में शामिल होने की सलाह भी दी जा रही है। अब देखना यह होगा कि आईपीएल में फाफ डू प्लेसी फिर कब सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी सीएसके में अपनी वापसी करते हैं। संभावना जताई जा रही है, कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में भाग नहीं लेंगे, और उनके स्थान पर सीएसके के किसी नए कप्तान का चयन किया जाएगा।

IPL 2023 में डुप्लेसी का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में फाफ डुप्लेसी के प्रदर्शन की बात करें, तो इस साल आईपीएल के दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 56 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 730 रन बनाने में कामयाब रहे। इस साल आईपीएल में वह 8 बार अर्धशतकीय पारियां भी खेले है।

वही अब तक के उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो अब तक आईपीएल में उन्होंने कुल 130 मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह 36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4133 रन बनाने में कामयाब रहे। अब तक वह आईपीएल में 33 बार अर्धशतकीय पारियों में भाग ले चुके हैं।

Read Also:-BCCI अध्यक्ष ने किया खुलासा, World Cup 2023 मे इन 8 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका