IPL 2023, MI vs RCB : RCB के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने इस भारतीय खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया हार का कारण

IPL 2023, MI vs RCB : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल IPL 2023 का 54 वां मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वही पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके चलते आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 199 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 21 रन शेष रहते ही 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया। 4 विकेट के नुकसान पर मुंबई 16.3 ओवर में 200 रन बनाने में कामयाब रही, इस मैच में जीत के बाद से मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ के लिए दावेदारी बरकरार है। इस मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 35 गेंदों में 83 रन बनाकर बेहतरीन पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सूर्यकुमार यादव की इस बेहतरीन पारी की जमकर तारीफ की है।

फाफ डु प्लेसिस ने सूर्यकुमार के लिए कहीं कुछ ऐसी बात

फाफ डू प्लेसिस ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बताया कि,

“मुझे लगता है कि जिस तरह का विकेट था, हम 20 रन कम थे। वे एक मजबूत चेजिंग टीम हैं। वे गहरी बल्लेबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि हम आखिरी पांच ओवरों में रन नहीं बना पाए। खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आपको कहना होगा कि 200 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन यह आवश्यक है कि आप गति को कम करें। उन्होंने पहले 6 ओवरों को भुनाया। टूर्नामेंट के अंत में जब विकेट धीमे होते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि आप पहले 6 ओवरों में लगभग 60 रन बना लें।”

फाफ डू प्लेसिस ने फिर कहा कि,

“सूर्यकुमार एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, वह जिस समय वह खेल रहे होते हैं उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उसके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज गेंदबाजी करने से कतराते हैं। तमाम विकल्पों के बाद भी सूर्यकुमार को रोकना मुश्किल है। आईपीएल के पहले हाफ में सूर्य कुमार काफी बेहतरीन रहे हैं। लंबे समय तक इससे दूर रहने के बाद भी यह खिलाड़ी सकारात्मक रूप से खेलने वाला है।”

दोनों टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में विराट कोहली, फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार व्यशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड के नाम शामिल हैं।

मुंबई इंडियंस : मुंबई इंडियंस की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ के नाम शामिल है।

Read Also:-Indian Team: टीम के लिए अब कभी खेलते नजर नहीं आएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी