IPL 2023 SRH vs KKR : सनराइजर्स हैदराबाद की हार का मुख्य कारण बने एडन मार्क्रम, वरुण चक्रवर्ती ने किया दमदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की हार का मुख्य कारण बने एडन मार्क्रम, वरुण चक्रवर्ती ने किया दमदार प्रदर्शन

IPL 2023 SRH vs KKR :  कल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 47 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स को हैदराबाद के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने इस मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके चलते उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 171 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं हैदराबाद की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम साबित हुई, र्और इस मैच में उसे 5 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

केकेआर से मिला 172 रनों का लक्ष्य

मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज तो इस मुकाबले में अपना खाता तक खोलने में नाकाम साबित हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 19 गेंदों में मात्र 20 रन ही बना सके, जहां इस मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर 7 रनों पर वहीं कप्तान नीतीश राणा 42 रनों की बेहतरीन पारी खेले।

इसके साथ ही रिंकू सिंह ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 46 रनों की बेहतरीन पारी खेले, वहीं आंद्रे रसैल 24 रन तो अनुकूल रॉय नाबाद 13 रनों की पारी खेलने में कामयाब है। जिसके चलते उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 171 रन बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मार्को यान्सिन और टी नटराजन दो – दो विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, एडन मार्क्रम और मयंक मारकंडे 1-1 विकेट ले सके।

सनराइजर्स हैदराबाद की हार का कारण बने एडन मार्क्रम की गलती

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम ने अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन को सनराइजर्स हैदराबाद की हार का मुख्य कारण माना। जी हां कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 9 रन बना सके। वही उनके सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल मात्र 18 रन ही बना पाए, वही आक्रमक अंदाज में राहुल त्रिपाठी द्वारा 20 रन जड़े गए, वहीं कप्तान एडन मार्क्रम भी 40 गेंदों में बेहद धीमी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 41 रन ही बना पाए।

इस मैच के दौरान हैरी ब्रूक अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे। वही उनके विकेटकीपर बल्लेबाज हेंरिंच क्लासेन 20 गेंदों में मात्र 36 रनों की बेहतरीन पारी खेले, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी टीम को इस मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर, द्वारा दो-दो विकेट लिए गए, इसके साथ ही एडन मार्क्रम की धीमी रफ्तार और खराब शॉट के चलते ही उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Read Also:-PBKS VS LSG : पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी अगली भिड़ंत, जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11