IPL 2023: आगामी सीजन से पहले फॉर्म में लौटा धोनी का ये मैच विनर खिलाड़ी, विजय हजारे ट्रॉफी में काट रहा है ग़दर
IPL 2023: आगामी सीजन से पहले फॉर्म में लौटा धोनी का ये मैच विनर खिलाड़ी, विजय हजारे ट्रॉफी में काट रहा है ग़दर

IPL 2023: अगले साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। जिसकी तैयारियां अभी से जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। हालांकि आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित भी किया जा रहा है। जहां पर सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए हर उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के बारे में सोचेंगे जो उन्हें आईपीएल की ट्रॉफी जिता सकता है। बात अगर सीएसके टीम की करें तो सीएसके टीम का प्रदर्शन पिछले साल काफी निचले स्तर का था।

हालांकि पहले सीएसके के पास ब्रैंडन मैक्कुलम, माइक हसी, डेवेन स्मिथ, शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस जैसे खिलाड़ी बल्लेबाज मौजूद थे। जो सीएसके कोई बढ़िया शुरुआत देते थे। लेकिन उनके जाने के बाद इस टीम को कोई भी अच्छा खिलाड़ी नहीं मिल पाया। लेकिन आगामी आईपीएल से पहले सीएसके के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम का एक ऐसा खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ गया है जो टीम को जिताने का दम रखता है।

Read More : रवि शास्त्री की नए नवेले बीसीसीआई अध्यक्ष को सलाह, कहा- खिलाड़ियों को आईपीएल में आराम देने का सिस्टम बनाया जाए

आखिर कौन है यह खिलाड़ी

हम या किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि ऋतुराज की बात कर रहे हैं ऋतुराज पिछले तीन सीजन से सीएसके की टीम का हिस्सा है और पिछले सीजन में उनका बल्ला एकदम शांति दिखाई दिया था। लेकिन आगामी बने हुए हैं और एक लीग मैच खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेस्ट खिलाड़ी ने 220 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है हालांकि इससे पहले ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन देते हुए नजर आए थे।

खिलाड़ी का आईपीएल करियर पर

सीएसके के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज दिखाई देते हैं ऋतुराज पर धोनी भी बहुत विश्वास से लग दिखाते हैं। अब तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 36 मुकाबले खेलते हुए अपने बल्ले से 1207 रन बनाए हैं। अगर बात इस खिलाड़ी के पिछले सीजन की करें तो इन्होंने पिछले सीजन कुछ खास खेल नहीं दिखाया था। लेकिन आगामी सीजन से पहले खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ऋतुराज अपने बल्ले से आग उगलने के लिए एक बार फिर से पूरी तरह तैयार है।

Read More : सिर्फ आईपीएल ही खेल सकता है…’, महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे केएल राहुल, तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस