IPL 2023, RCB vs LSG : हार के बाद कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या ने केएल राहुल की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट
हार के बाद कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या ने केएल राहुल की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

IPL 2023, RCB vs LSG : केएल राहुल के चोटिल होने के‌ कारण लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले कुणाल पांड्या और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसिस के बीच IPL 2023 का 43वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी और लखनऊ सुपर जायंट्स को 126 रनों का लक्ष्य दिया। वही मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी पारी में 108 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके चलते उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह मैच 18 रनों से जीत गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस प्लेयर ऑफ द रहे। वही मैच समाप्त होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कार्यवाहक कप्तान कुणाल पांड्या द्वारा इस मैच के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं गईं, जिनके बारे में हम आगे आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे।

कुणाल पांड्या बोले यह बात

इस मैच में 18 रनों से शिकस्त झेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान कुणाल पांड्या ने कहा कि,

‘हमने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उनके 126 रनों पर हमने अपने ताबड़तोड़ गेंदबाजी के चलते इस खिताब को हासिल किया है। हम अपनी टीम की गेंदबाजी से बहुत प्रसन्न है। 126 रन‌ बनाने का हमने जमकर प्रयास किया, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके। मैच के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं लेकिन उनका मेडिकल टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है’।

जानकारी के लिए बता दें कि मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी के चलते दूसरे ओवर में केएल राहुल को फील्डिंग करते हुए चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इन्हीं कारणों के चलते केएल राहुल बल्लेबाजी करने में असमर्थ हैं। खबरों के मुताबिक केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं।

दोनों टीमों की ऐसी रहीं प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड के नाम शामिल हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI में सम्मिलित खिलाड़ियों में  केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर के नाम शामिल है।

Read Also:-DC VS SRH : “इस टूर्नामेंट में अभी लंबा रास्ता तय करना है…”, मिचेल मार्श को मिला MOM का ख़िताब