Indian Team : टीम के लिए अब कभी खेलते नजर नहीं आएंगे, यह भारतीय खिलाड़ी
Indian Team: टीम के लिए अब कभी खेलते नजर नहीं आएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी

Indian Team अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में समय के साथ नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकी है। इस खेल में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए और कि खिलाड़ी खेल को अलविदा कहने से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अपनी एक अलग ही छाप छोड़ने में कामयाब रहे। किसी भी खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में खेलना बहुत ही सौभाग्य की बात होती है हर किसी को ऐसा अवसर नहीं मिल पाता कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो कठिन संघर्ष करने के बाद टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं और लंबे समय तक टीम के लिए खेलते नजर आते हैं।

भारतीय टीम द्वारा वर्ल्ड क्रिकेट खेलने के लिए कई धाकड़ और दिग्गज खिलाड़ी दिए गए हैं। जिनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। मौजूदा भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन अभी हाल ही में कई खिलाड़ियों द्वारा कुछ खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में अपना स्थान खो दिया है आज इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो शायद टीम इंडिया में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इशांत शर्मा

भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा काफी लंबे समय से टीम में नजर नहीं आ रहे हैं। यह तेज गेंदबाज चोट या किन्हीं अन्य कारणों के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब उनकी वापसी की संभावना भी बहुत कम नजर आ रही है। उनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट के दौरान 105 मुकाबले खेलते हुए 311 विकेट अपने नाम दर्ज किए गए हैं।

केदार जाधव

टीम में बेहतरीन और उचित मौके दिए जाने के बाद भी केदार जाधव अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। अब शायद ही केदार जाधव को दोबारा टीम इंडिया में खेलने का चांस मिल सके। अब उनका करियर टीम इंडिया से समाप्त ही समझिए, क्योंकि भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है।

विजय शंकर

इंग्लैंड 2019 में हुए वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किए गए विजय शंकर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी शामिल किया गया था। शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम विजय शंकर को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था। भारतीय टीम खिलाड़ियों के साथ बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, और आगामी समय में अब विजय शंकर को टीम में जगह मिलना नामुमकिन नजर आ रहा है।

Read Also:-ये 3 मुख्य खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से IPL 2022 के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर