IPL 2023 : इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों में होगी होड़
IPL 2023 : इन 5 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों में होगी होड़

IPL 2023 : आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह से हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर से होना है, इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि इस बार आईपीएल ऑक्शन के दौरान सबसे अधिक कीमत कौन से खिलाड़ी पर लगाई जाएगी।

केन विलियमसन

अभी पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हुआ करते थे। लेकिन पिछले आईपीएल सीजन के दौरान यह खिलाड़ी बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में ही फ्लॉप साबित हुआ। जिसके चलते हैदराबाद द्वारा इसे रिलीज कर दिया गया है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ बेहतर पारी खेलकर केन विलियमसन साबित कर चुके हैं। कि वह एक बार फिर से फॉर्म में शामिल हो गए हैं।

जेसन होल्डर

पिछले आईपीएल सीजन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हुआ करते जेसन होल्डर का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था। लेकिन किन्ही कारणों के चलते उन्हें लखनऊ की टीम से रिलीज कर दिया गया। रिपोर्टस के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के दौरान खराब प्रदर्शन के चलते इस खिलाड़ी को बाहर निकाला गया है। लेकिन अगर यह खिलाड़ी एक बार फिर से अपनी फॉर्म में वापस आ जाए, तो बड़े-बड़े मैचों को अकेले दम पर जिताने की काबिलियत रखता है।

जेशन रॉय

इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पिछले आईपीएल सीजन के दौरान गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे थे लेकिन पिछले सीजन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इस खिलाड़ी ने किन्ही कारणों के चलते टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। यह खिलाड़ी अब तक 64 टी20 मैचों में 8 अर्धशतकों के साथ 1522 रन बनाने में कामयाब रहा है। उम्मीद जताई जा रही है, कि इस आईपीएल सीजन के दौरान राय सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

जो रूट

इंग्लैंड के लिए और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले जो रूट राष्ट्रीय टीम के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में नजर आते हैं। लेकिन जो रूट लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी बेहतरीन खेलते हैं। हर बार आईपीएल सीजन में यह खिलाड़ी अपना नाम नहीं देता है। लेकिन इस आईपीएल सीजन के दौरान यह खिलाड़ी अपना नाम आईपीएल सीजन में देने पर विचार कर रहा है। अगर रूट के नाम पर ऑक्शन किया गया, तो प्रत्येक टीम इस खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी।

डेरिल मिचेल

न्यूजीलैंड का यह हरफनमौला खिलाड़ी अपने बेहतरीन और धाकड़ प्रदर्शन के चलते सबको एक बार फिर से आश्चर्यचकित कर के रख दिया है। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में यह खिलाड़ी बेहतरीन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहा था। पिछले आईपीएल सीजन के दौरान वह राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिटेंशन के दौरान रिलीज कर दिए गए। पिछले आईपीएल सीजन के दौरान ये खिलाड़ी सिर्फ दो ही मैच खेल सका और मात्र 17 रन ही बनाने में कामयाब रहे।

Read Also:-IPL Auction के लिए 991 खिलाड़ियों ने दर्ज कराया अपना नाम, देखिए लिस्ट किस देश से आएं कितने आवेदन