IPL 2023 : 'मैं नहीं चाहता फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ हो' CSK दिग्गज के इस बयान से क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप

IPL 2023 :  28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स तो अपनी जगह पहले से ही पक्की कर चुकी है, लेकिन दूसरी टीम कौन सी होगी इसका निर्णय 26 मई को होने वाले मैच के परिणाम पर ही निर्भर होगा। जी हां गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई को एलिमिनेटेड मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें जो भी टीम विजय रहेगी वह सीएसके के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो, आईपीएल के फाइनल मुकाबले से पहले ही मुंबई इंडियंस से डरे और सहमे नजर आ रहे हैं।

फाइनल मुकाबले से पहले डरा ये दिग्गज

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेल चुके ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो द्वारा फाइनल मुकाबले से पहले कहा गया, कि मैं बिल्कुल भी नहीं चाहता कि हमारा सामना मुंबई इंडियंस के साथ हो। मेरे दोस्त कीरोन पोलार्ड इस बारे में जानते हैं, उन्होंने आगे कहा कि मैं मजाक के मूड में नहीं हूं। मैं सभी टीमों को ऑल द बेस्ट बोल रहा हूं। हम इस बात को बारीकी से देख रहे हैं कि फाइनल में कौन सी टीम भाग लेने वाली है।

फाइनल में 4 बार हो चुका है आमना सामना

जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही इस आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे सफलतम टीमों में से एक हैं। इन टीमों में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस और 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चार बार खिताब को लेकर भिड़ंत हुई है, जिसमें मुंबई इंडियंस के हाथों तीन बार सफलता लगी है वही चेन्नई सुपर किंग्स ट्रॉफी ही जीत सकी है।

मुंबई ने चेन्नई को कब-कब दी शिकस्त

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2010 के आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस को हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रह थी। जबकि साल 2013 साल 2015 और 2019 में मुंबई इंडियंस चेन्नई को शिकस्त दे ट्रॉफी जीतने में कामयाब साबित हुई।

Read Also:-IPL 2023 : IPL के फाइनल में CSK के रिकॉर्ड है काफी बेहतरीन, सिर्फ इस टीम से हो सकता है खतरा