IPL 2023 : दीपक चाहर पर धोनी ने अचानक उठा दिया हाथ, जानिए क्या रहा कारण, देखें वीडियो
By Sangeeta Tiwari On May 16th, 2023

IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जाना जाता है वह मैदान पर अपने बेहद शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं कभी-कभी धोनी को अपनी टीम के साथियों के साथ मजाक के मूड में भी देखा जाता है अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उन्होंने दीपक चाहर के साथ कुछ अलग अंदाज में ही मजाक करते नजर आ रहे हैं।
अचानक दीपक चाहर पर उठा दिया हाथ
अभी धोनी का एक किस्सा सामने आया है, जिसमें उन्होंने दीपक चाहर पर अचानक हाथ उठा दिया। हुआ कुछ ऐसा कि दीपक सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रैवो से बातचीत कर रहे थे, उसी समय धोनी उधर से गुजरते हैं, लेकिन बातों में व्यस्त होने के कारण दीपक चाहर की नजर उन पर नहीं पड़ी और धोनी आगे की तरफ बढ़ गए। फिर अचानक जाने धोनी के दिमाग में क्या आया, उन्होंने दीपक चाहर को मारने के लिए अचानक उन पर हाथ उठा दिया, यह देख दीपक एकदम से चौंक उठे, लेकिन फिर वह मुस्कुराने लगे क्योंकि यह सब कुछ मजाकिया अंदाज में हुआ था।
टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला
बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। धोनी ने कहा कि हमें पहले बल्लेबाजी करनी है, क्योंकि इस विकेट पर हम पहले भी कुछ मैच खेल चुके हैं। विकेट के स्लो होने की भी संभावना है। इस ट्रैक के बारे में हम किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं कर सकते हैं। इसे आसान और सरल रखकर हम अपनी योजनाओं को अंजाम देने का पूरा प्रयास करेंगे।
धोनी ने बनाए 20 रन
मैच के दौरान टॉस जीतकर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। हालांकि किसी भी बल्लेबाज के द्वारा कोई बड़ी पारी नहीं खेली गई, वही महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 9 गेंदों में एक चौका 2 छक्के जड़ 20 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड 24 रन, डेवॉन कॉन्वे 10 रन, शिवम दुबे 25 रन और अंबाती रायडू 23 रन बनाने में कामयाब रहे। रविंद्र जडेजा ने 20 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई।
Read Also:-इन गेंदबाजों ने ODI Cricket इतिहास में फेंकी सबसे अधिक गेदें, रच दिया एक नया बड़ा रिकॉर्ड्स