IPL 2023 Awards List : शुभमन गिल को मिली ऑरेंज तो वहीं शमी के नाम हुई पर्पल कैप, जानिए इन खिलाड़ियों के नाम हुए आईपीएल के यह अवार्डस

IPL 2023 Awards List : आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन कर पांच विकेट से जीत हासिल की, और सीएसके की इसी बेहतरीन जीत के साथ इस सीजन का अंत हो गया। इस आईपीएल सीजन के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सबको जमकर आकर्षित किया है,जिसके चलते फाइनल मैच के बाद उन खिलाड़ियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया‌ इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल समेत कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे।

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बने शुभमन गिल, जीती ऑरेंज कैप

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के इस 16वे सीजन में आक्रमक प्रदर्शन कर 17 मैचों में 59.33 की औसत से सर्वाधिक 890 रन बनाए। इसी के साथ शुभमन इस आईपीएल सीजन में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, जिसके चलते उन्हें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ शुभमन ऑरेंज कैप जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

शमी ने जीती पर्पल कैप

आईपीएल 2023 के इस 16वें सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में गुजरात टाइटल्स के पेसर मोहम्मद शमी पर्पल कैप से सम्मानित किए गए। 17 मैचों में उन्होंने गुजरात के लिए 28 विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हे फाइनल में सफलता नहीं मिली।

यशस्वी जयसवाल बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के अवार्ड से नवाजे गए। इस सीजन में वह एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ कुल 625 रन बनाने में कामयाब रहे।

बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन बने मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल सबसे तेज गति से रन बनाने को लेकर बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के अवार्ड से सम्मानित किए गए। इस सीजन 183.49 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने कुल 400 रन बनाए हैं।

सीजन का सबसे बेस्ट कैच राशिद खान के नाम

आईपीएल 2023 के 16वे सीजन में कई खिलाड़ी शानदार फील्डिंग करते हुए कैच पकड़ने में कामयाब रहे, लेकिन वही सबसे बेहतर कैच लपकने का अवार्ड राशिद खान ने जीता, उन्होंने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मैच में काइल मेयर्स के आगे दौड़ते हुए कैच पकड़ा था।

कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किए गए। फाइनल मैच में वह 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की सहायता से 47 रन बनाने में कामयाब रहे। इसी के साथ उन्होंने सीएसके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Read Also:-Asia Cup 2023 : BCCI सचिव जय शाह का आया बड़ा अपडेट, आईपीएल के फाइनल मुकाबले के बाद अब एशिया कप के आयोजन स्थल पर होगा फैसला