IPL 2023: आवेश खान ने इस खिलाड़ी का तोड़ा हेलमेट, नवीन उल हक के साथ बातचीत के दौरान किया खुलासा
By Sangeeta Tiwari On May 17th, 2023

नवीन उल हक और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी आवेश खान इस साल आईपीएल से अधिक अपने एक विवाद को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं। एक मैच के दौरान इन दोनों के बीच तीखी बहस हुई।
मुझे अब तक नहीं मिल सका हेलमेट
लखनऊ सुपर जाइंट्स द्वारा टि्वटर हैंडल से एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दोनों एक दूसरे से कई सवालों के बारे में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान नवीन ने आवेश से पूछा कि क्या उन्हें नया हेलमेट मिला है। इस पर आवेश खान ने हंसते हुए काफी फनी अंदाज में जवाब देते हुए नजर आए। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जीत की खुशी में आवेश खान ने अपना हेलमेट जोर से जमीन पर दे मारा था, जिसके चलते उनके ऊपर फाइन भी लगाया गया था, और बीसीसीआई की फटकार का सामना भी करना पड़ा था। इसके जवाब में आवेश खान ने बताया कि वह हेलमेट तो निकोलस पूरन का था।
Avesh. Naveen. Too much fun 😂
Also, wait till 1.39 👀@AstralAdhesives | #bondtite pic.twitter.com/QlKnyZSgHu
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 12, 2023
वह हेलमेट तो निकोलस पूरन का था
इतना कहने के बाद आवेश खान ने पूछा कि इसके पीछे की कहानी क्या है आवेश खान ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा कि मैं नहीं जानती हूं कि मेरी बल्लेबाजी आएगी क्योंकि हमें 7 गेंदों में 8 रनों की आवश्यकता थी। जहां आयुष छक्का जड़कर आउट हो गए थे उनके साथ ही जयदेव उनादकट और धोनी भी आउट हो गए। इसका जो सामान मिला मैंने पहन लिया यह बात तो मुझे बाद में मालूम चली कि यह हिम्मत मेरा नहीं बल्कि निकोलस पूरन का है आमिर खान ने आगे बताया कि बिना बॉल टच किए मैच जिताने की फीलिंग ही एकदम अलग है मुझे मात्र 2 पॉइंट के लिए संघर्ष करना था।