IPL 2023 : मुंबई इंडियंस की जीत के बाद नेहल बढेरा ने किया खुलासा, पहले से ही जल्द मैच को खत्म करने का बना लिया था मन सूर्यकुमार....

IPL 2023 का 54 वां मुक़ाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए धमाकेदार जीत हासिल की। आरसीबी द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार शुरुआत की। इस मैच के दौरान ईशान किशन ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों में 42 रन जड़े। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, वह मात्र 7 रन बनाकर ही आउट हो गए, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल बढेरा ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शानदार पारी खेली।

जहां सूर्यकुमार यादव 35 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 237 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं नेहर बडेरा ने 34 गेंदों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 52 रन जड़े। जिसके चलते उन्होंने 16.3 ओवर में ही छह विकेट से अपनी टीम को जीत के शिखर तक पहुंचा दिया।

ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद

बेहतरीन जीत मिलने के बाद नेहल बढेरा ने बताया,

“ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है। इससे पहले हैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करता था, लेकिन अब मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।जिसके चलते मैंने बैक टू बैक अर्धशतक बनाए। मैं अपने अर्धशतकों से काफी प्रसन्न हूं, लेकिन इससे भी अधिक प्रसन्न में इसलिए हूं कि हमारी टीम को जीत मिल गई और मुझे पूरा विश्वास है कि हम आगे भी अपना यही क्रम जारी रखेंगे”।

 

सूर्या जैसी बल्लेबाजी करने का प्रयास

इसके साथ नेहल बढेरा ने यह भी बताया कि,

” मुझे सूर्या भाई की बल्लेबाजी बहुत पसंद है, और मैं उसके जैसी बल्लेबाजी करने की काफी कोशिश भी करता हूं। नेहल बढेरा ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगर मैं अंत तक इसी तरह बल्लेबाजी करता रहा, तो मैं टीम के लिए खेल खत्म कर सकता हूं। सूर्या भाई बहुत ही शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं और उनके कुछ शॉट्स कि मैं नकल करने का प्रयास करता हूं, लेकिन मैं ऐसा करने में असमर्थ रहता हूं।”

खेल को कर सकते हैं जल्दी खत्म

इस मैच के दौरान नेहल ने सूर्यकुमार और अपने बीच हुई बातचीत का खुलासा करते हुए बताया कि, “जब सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैं उनसे बात कर रहा था। उस दौरान वह कह रहे थे कि खेलते रहो, खेलते रहो। वह मुझमें आत्मविश्वास भर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर हम दोनों मिलकर 15-16 ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे तो इस खेल को बहुत जल्द खत्म कर सकेंगे, और हमने वैसा ही किया। इससे पहले सीएसके के खिलाफ हमने जो पिछला मैच खेला था, मैंने स्कूप खेला था, पहले मैं नहीं खेलता था, लेकिन सूर्या भाई की बल्लेबाजी को देखने के बाद मैंने उन्हीं से सीखा और आज मैं बहुत खुश हूं।”

Read Also:-IPL 2023 : KKR vs SRH : एडम मार्करम ने इस खिलाड़ी पर फ़ोड़ा हार का ठीकरा, बताया कहां हुई गलती