पाकिस्तान के खिलाफ वनडे World CuP 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे  World CuP 2023 का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आईसीसी जोरदार तैयारियों में लगी हुई है। इसके साथ साथ सभी देश की टीमें अपनी टीमों को मजबूत करने का लगातार प्रयास कर रही है, और खिलाड़ियों पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं।

हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस बीच पूरी भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम में ऐसे कौन से खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे जो पाकिस्तान को नीचा दिखा वर्ल्ड कप भारत को दिला सकें।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सलामी जोड़ी

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा, जिसके लिए भारत पाकिस्तान के खिलाफ अगर भारतीय टीम की सलामी जोड़ी के बारे में बात की जाए, तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा के रूप में यह जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर नजर आएगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एकदिवसीय क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

जहां रोहित शर्मा इस साल एकदिवसीय मुकाबलों में 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 371 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं शुभमन गिल भी 624 रन बनाने में कामयाब साबित हुए हैं। इस दौरान तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ शुभमन गिल ने एक दोहरा शतक भी जड़ा है।

मध्यक्रम में मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका

वहीं भारतीय टीम के मध्यक्रम की बात करें, तो इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में तीन बड़े नामों का चयन किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को भी बीसीसीआई द्वारा मौका दिया जा सकता है। वही ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएस भरत (विकेटकीपर) के नाम शामिल है।

Read Also:-WTC Final के बाद नहीं रहेंगे रोहित शर्मा टेस्ट के कप्तान, BCCI अधिकारी ने किया खुलासा