16 महीने से अपनी वापसी का इंतजार कर रहा है ये सलामी बल्लेबाज,सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग का हैं बेहतरीन कॉम्बिनेशन
16 महीने से अपनी वापसी का इंतजार कर रहा है ये सलामी बल्लेबाज,सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग का हैं बेहतरीन कॉम्बिनेशन

क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है। जहां पर हर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलना चाहता है। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसे भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को जहां क्रिकेट के मैदान में अच्छी शुरुआत मिलती है तो वही कुछ खिलाड़ियों का करियर जल्दी ही समाप्त हो जाता है। आज हम आपको इसी कड़ी में कैसे सलामी बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं। जिसको टीम का अगला सचिन तेंदुलकर माना जाता था लेकिन इस समय वह लगातार अनदेखी की वजह से टीम इंडिया से बाहर है।

Read More : IPL में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मात्र 1 मैच खेलने का मौका, इंटरनेशनल क्रिकेट में बने दिग्गज

सचिन से की जाती थी पृथ्वी की तुलना

हम सभी ने देखा है कि किस तरीके से पृथ्वी शो काफी कम उम्र में ही दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था और पृथ्वी ने हैरिस शील्ड मैच के दौरान भी 330 गेंदों में 556 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। पृथ्वी ने दिलीप ट्रॉफी में भी डेब्यू कर शतक लगाया था। जिसके बाद उनकी तुलना भारत के महान खिलाड़ी तेंदुलकर से की जाने लगी थी।

डेब्यू मैच के बाद नहीं दिए दिखाई

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ को उसके लिए इनाम भी मिला है। उनको श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में भी चुना गया उन्होंने 25 जुलाई 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था । भारत की तरफ से 5 टेस्ट 6 वनडे और एक टी-20 खेलने वाले पृथ्वी शो ज्यादा लंबे समय तक टीम में नहीं टिक पाए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि वनडे में वह साल 2021 में भी दिखाई दिए थे लेकिन उसके बाद उन्हें एक भी इंटरनेशनल मौके पर जगह नहीं दी गई है।

घरेलू क्रिकेट में दिखा रहे हैं अपना दम

टीम इंडिया से बाहर जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। लेकिन अब तक उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका नहीं मिला। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने अपने घर बल्ले से शतक निकाला है क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के क्लास वन सहवाग की आक्रामकता से लैस पृथ्वी पिछले 16 महीनों से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें बीसीसीआई की तरफ से बुलावा नहीं आया है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के दिए संकेत