टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, 5 साल से बीसीसीआई ने नहीं दिया मौका
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, 5 साल से बीसीसीआई ने नहीं दिया मौका

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 खेलने में व्यस्त है तो वह इस सीरीज के बीच की टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला दिया है। दरअसल इस खिलाड़ी ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने पिछले 4 साल में भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन एम एस धोनी के कप्तानी बेस्ट खिलाड़ी को काफी सारे मौके मिले थे। वहीं साल 2020 में इस खिलाड़ी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी क्रिकेट नहीं खेला हैं। ये खिलाड़ी चलिए बताते हैं।

Read More : महेंद्र सिंह धोनी ने दिया टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सरप्राइज, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

मुरली विजय ने किया संन्यास का ऐलान

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय हैं। काफी लंबे समय से वह टीम से लगातार बाहर चल रहे थे । भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने भी उन्हें एक बार भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया। हालांकि भारत को अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और उससे पहले एक शानदार टेस्ट बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान करके भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दिया है।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

बता दें कि मुरली विजय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि

“आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं, साल 2002 से 2008 तक मेरा सफर मेरे जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है क्योंकि मैंने भारत के लिए अपना योगदान दिया। मैं बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन र चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि

“मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, मेंटर्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया करता हूं। जिन्होने मेरे करियर में काफी सहयोग किया मैं अपने फैंस का शुक्रिया करता हूं जिन्होने करियर के उतारप-चढ़ाव के बीच मेरा सहयोग दिया और हमेशा सपोर्ट किया। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के बाद बाहर अलग-अलग लीग में कई तरह के रोल के लिए तैयार हूं। अगर मुझे जिम्मेदारी मिलती हहै तो मैं उसे निभाऊंगा।”

मुरली विजय का क्रिकेट करियर

बता दें मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.28 की औसत के साथ 12 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 3982 रन बनाए हैं। मुरली ने भारत के लिए 17 वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले हैं। इतना ही नहीं मुरली विजय ने साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था। वहीं आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी ने अभी तक 106 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने दो शतक के साथ 2619 रन बनाए हैं।

Read More : मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बीसीसीआई के बड़े अधिकारी ने दी जानकारी