'देर आए दुरुस्त आएं' कोच पद छोड़ने के बाद रवि शास्त्री खुली आखें, बताया किस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी
'देर आए दुरुस्त आएं' कोच पद छोड़ने के बाद रवि शास्त्री खुली आखें, बताया किस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा चुका है। जहां पर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर जीत को अपने नाम किया है। जहां एक तरफ भारतीय टीम में अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ भारत की लचीली गेंदबाजी और फील्डिंग ने लुटिया डुबो दी। हालांकि इस मुकाबले के दौरान कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे धवन ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। जिसको देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने धवन को लेकर के एक बड़ा बयान दिया है।

Read More : न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अर्धशतक जड़ते ही धवन ने तोड़ा विव रिचर्डस का रिकार्ड, ODI में रचा इतिहास

धवन पर बोले रवि शास्त्री

‘ईमानदारी से कहूं तो स्पॉटलाइट विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती है, लेकिन अगर आप उसके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखो तो आपको कुछ पारियां ऐसी मिलेंगी जिसमें उन्होंने टॉप टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले हैं जो शानदार रिकॉर्ड है. ‘

धवन की तारीफों के पढ़े कसीदे

रवि शास्त्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए धवन की तारीफ भी की और कहा-

‘टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी से काफी अंतर पैदा होता है. धवन के पास वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के सभी शॉट्स हैं. उनके पास ड्राइव, कट-पुल सबकुछ है. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में उनका अनुभव फायदेमंद होगा.’

कुछ ऐसा था मैच का हाल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले वनडे मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत की तरफ से गिल ने जहां 50 रन बनाए तो वही धवन ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी टीम इंडिया को पटरी पर लाते हुए 80 रनों का योगदान दिया तो वही वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने 94 रन बनाए तो वही टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शामिल टॉम लेंथम ने 145 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया हालांकि इसके लिए इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।

Read More : सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी निकाला न्यूजीलैंड के दम, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त