भारतीय टीम के कोच ने किया बड़ा खुलासा, अब Ajinkya Rahane को नही किया जाएगा टीम से ड्राप

Ajinkya Rahane वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 से भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। उसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया है, लेकिन सबको यही प्रतीत हो रहा है कि कुछ मैच खेलने के बाद Ajinkya Rahane को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कदापि नहीं होगा। भारतीय टीम के हेड कोच ने यह बात पूर्णतया स्पष्ट कर दी है, कि रहाणे को अब टीम से ड्रॉप नहीं किया जाएगा, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

अब अजिंक्य रहाणे को नहीं किया जाएगा टीम से ड्रॉप

आईपीएल के 16वें सीजन आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम में अपनी वापसी करने में कामयाब रहे हैं। अब उनकी दमदार वापसी के बाद यह बात पूर्णतया स्पष्ट हो चुकी है, कि यह खिलाड़ी अभी जल्द भारतीय टीम से ड्रॉप नहीं होने वाला। इसकी पुष्टि स्वयं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर द्वारा कर दी गई है। इसके साथ ही साल के आखिरी में खेली जाने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी अजिंक्य रहाणे खेलते नजर आ सकते हैं।

रहाणे की वापसी को लेकर राठौर ने बताया कि,

”उन्होंने WTC फ़ाइनल में वाकई काफी अच्छा खेला। वो हमेशा से ही अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। ख़राब फॉर्म की वजह से वो बाहर हुए थे लेकिन बात तकनीक की आती है तो आप लगातार इस पर काम करते हो लेकिन मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि उसका रवैया काफी शांत था। वो देर से और शरीर के करीब शॉट खेल रहे हैं। वापसी के बाद से यह सबसे महत्वपूर्ण चीज रही है। नेट में भी वो ऐसे ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। दक्षिण अफ्रीका के हालात में आपको जरूरत है कि उसकी तरह का कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे।”

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे को उप कप्तानी के पद पर शामिल किया गया है। जिससे यह बात पूर्णतया स्पष्ट हो चुकी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब इस खिलाड़ी को जल्द बाहर का रास्ता नहीं दिखाना चाहती।

अजिंक्य रहाणे ने की दमदार वापसी

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में तूफानी प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले अजिंक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में काफी बेहतरीन वापसी की है। भारतीय टीम WTC फाइनल 2023 में मैच जरूर हार गई, लेकिन रहाणे के दमदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।

18 महीनों के लंबे इंतजार के बाद वापसी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 89 तो दूसरी पारी में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह कम बैक करने का अवश्य प्रयास करेंगे।

Read Also:-धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर Yuzvendra Chahal ने किया बड़ा खुलासा, “धोनी इकलौते व्यक्ति हैं, जिनके सामने आते ही मैं चुप हो जाता हूं”