IND VS BAN: "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज" का ख़िताब पाने के बाद मेहदी हसन मिराज ने इस टूर्नामेंट को बताया अपना अगला लक्ष्य
IND VS BAN: "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज" का ख़िताब पाने के बाद मेहदी हसन मिराज ने इस टूर्नामेंट को बताया अपना अगला लक्ष्य

IND VS BAN: बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर बुधवार को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा चुका है। जिसमें बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से करारी हार देकर इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है। जहां एक तरफ आज के मुकाबले की शुरुआत को देखकर यह लग रहा था कि भारत इस सीरीज में बांग्लादेश के साथ बराबरी कर लेगी।

वहीं बांग्लादेश की तरफ से मेहंदी हसन और महमुदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। हालांकि मैच खत्म होने के बाद मेहंदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है जिसके बाद उन्होंने प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान देते हुए सारा क्रेडिट किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि भगवन को दिया है।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम देने पर उठे कई बड़े सवाल, अपने ही झूठ में फंसती हुई दिखाई दी बीसीसीआई

अल्लाह को दिया सारा क्रेडिट

भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देकर भारत के मुंह से जीत को छीनकर बांग्लादेश की झोली में जीत डालने वाले मेहंदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि

“मुझे ऐसा करने का मौका देने के लिए सारा श्रेय भगवान को जाता है। कहने के लिए और कुछ नहीं है। बहुत अच्छा लगता है। पिछले कुछ वर्षों में, मैंने बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है और कुछ क्षेत्रों में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। मेरे कोचों ने मुझे अपने खेल में सुधार के बारे में काफी जानकारी दी है। “

रियाद भाई ने दी मुझे इस चीज की समझ

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि

“रियाद भाई (महमुदुल्लाह) मुझसे कहते रहे कि हमें गहरी पारी खेलने की जरूरत है और बातचीत ज्यादातर साझेदारी के छोटे लक्ष्य रखने के बारे में थी। मैं गेंद से अच्छे एरिया में हिट करने की कोशिश कर रहा था और उन पर दबाव बना रहा था।”

कुछ ऐसा रहा मुकाबला

टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब थी। जहां टीम के कुछ खिलाड़ी छोटे-छोटे स्कोर पर ही ढेर हो गए तो वही मेहंदी हल हसन और हम अब्दुल्लाह ने शानदार साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। वही टॉस हारकर मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी काफी खराब थी। विराट कोहली महज 5 रन बनाकर पैवेलियन चले गए थे तो वही शिखर धवन 8 रनों का योगदान दे पाए

वाशिंगटन सुंदर ने 11 रन तो केएल राहुल 14 रन वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। श्रेयस अय्यर टीम के लिए संकटमोचक का काम किया और 82 रनों की पारी खेली अक्षर पटेल ने भी 56 रनों का योगदान दिया। जहां शार्दुल ठाकुर दीपक चाहर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए तो वहीं कप्तान चोटिल होने के बाद भी मैदान पर उतरे और 51 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।

Read More : बांग्लादेश दौरे से पहले जमकर पसीना बहा रहे है केएल राहुल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो