2023 World Cup के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, रिंकू, यशस्वी नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका

2023 World Cup:- पहले आईपीएल फिर WTC फाइनल और उसके कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी। इनमें से 8 टीमें तो डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है, और बाकी की दो अन्य टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले के माध्यम से चुनी जाएंगी। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही करेगा।

इस बार भारत को 12 सालों के लंबे इंतजार के बाद विश्व कप की मेजबानी करने का सुअवसर मिला है। इन्हीं कारणों के चलते इस साल भारत किसी भी कीमत पर वर्ल्ड कप जीतने का प्रयास करेगा। आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा जिसमें विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल 2023 के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। आईपीएल 2023 में विजय शंकर 14 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे, जिसमें वह 35 की औसत से 301 रन बनाने में कामयाब रहे थे।

वही वरुण चक्रवती 14 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे, जिसमें वह 20 विकेट हासिल कर सके। इसके साथ-साथ रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल जिन्हे आईपीएल 2023 की खोज कहा जाता है, जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने के चांसेस कम नजर आ रहे हैं, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है। ऐसी स्थिति में शायद ही इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जैसी लीग में मौका दिया जा सके।

World Cup 2023 के लिए भारत के संभावित 18 सदस्यीय टीम

आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसके चलते BCCI द्वारा ICC के साथ मिलकर जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं विश्व कप 2023 के लिए अगर भारतीय टीम के स्क्वॉड की बात की जाए, तो वह कुछ इस प्रकार की होगी-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह

Read Also:-Shubman Gill की बहन ने थामा बल्ला, फिर कर बैठी कुछ ऐसा कि यह गए सभी आश्चर्यचकित