IND vs ZIM: भारत ने पांच विकेट से जिम्बाम्वे को चटाई धूल हासिल की शानदार जीत

भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे के मैदान में खेला जा चुका है। जहां पर टीम इंडिया ने इस मैच को पांच विकेट के साथ अपने नाम किया है और 0-2 के साथ अपनी बढ़त को भी आगे बढ़ाया है। आपको बता दें कि इंडिया बनाम जिंबाब्वे के मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

जिसके बाद बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे की टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। और महज 161 रनों पर ढेर हो गई। भारत को जीत के लिए छोटा सा यानी कि 162 रनों का ही लक्ष्य मिला था। जिसके बाद जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Read More : VIDEO: विदेशी क्रिकेटर्स ने भारत को दी आजादी के 75वें वर्ष पर बधाई, वीडियो शेयर कर शुरू किया नमस्ते इंडिया का नया ट्रैंड

जिंबाब्वे को मिली खराब शुरुआत

zimbabwe cricket

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब थी। 20 ओवर पर टीम को पहला झटका लगा। जिम्बाब्वे को पहला झटका लगा। टी कायेतानो सात रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद इनोसेंट काया भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्ले मधेवेयरे दो रन और कप्तान रेजिस चकाबवा 2 रन बनाए।

सिकंदर रजा और शान विलियमसन ने महज 41 रनों की साझेदारी निभाई और रजा 16 रन बनाकर आउट हो गए हालांकि इसके बाद विलियमसन अर्ध शतक बनाने से चूक गए थे।

टीम इंडिया की भी रही खराब शुरुआत

team india

162 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत काफी खराब थी। कप्तान केएल राहुल ओपनिंग के लिए मैदान में आए थे और महज 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और गिल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई। जहां धवन 23 रन बनाकर आउट हुए तो वही ईशान किशन महज 6 रन ही बना पाए।

गिल ने भी 33 रन बनाकर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा तो वही दीपक हुड्डा ने 25 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने मिलकर टीम इंडिया के लिए जिताऊ पारी के लिए सैमसंग ने जहां 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

कुलदीप ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

kuldeep yadav
kuldeep yadav

इस मैच के दौरान कुलदीप यादव ने 1 विकेट लेकर युवराज सिंह की बराबरी कर ली है आपको बता दें कि कुलदीप यादव के नाम अब 110 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन को लगा बड़ा झटका, धवन के हाथों से फिसली कप्तानी,-ये खिलाड़ी बना नया कप्तान