ZIM vs IND: इन 3 गेंदबाजों ने बिगाड़ा जिम्बाब्वे का खेल, एक के बाद एक चटकाएं खूब विकेट सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई खुशी
ZIM vs IND: इन तीन गेंदबाजों ने बिगाड़ा जिम्बाब्वे का खेल, एक के बाद एक चटकाएं खूब विकेट सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई खुशी

जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे के मैदान में खेला जा चुका है। जहां पर भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह पस्त दिखाई दिए और ऐसे में यह टीम महज 40.3 ओवर पर 189 रन बनाकर ही सिमट गई।

टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला था। आपको बता दें कि पहले वनडे में भारतीय टीम के तीन गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लेकर कमाल दिखाया। वहीं सोशल मीडिया बार में खिलाड़ियों की काफी तारीफ हो रही है।

पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने चटकाय 3 विकेट

team india

जिंबाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान में खेला गया। जिम्बाब्वे में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 189 रनों की पारी पर ढेर हो गई थी। वहीं टीम इंडिया लेकर मैदान में 190 रन बनाने के लिए उतरी थी। आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों के आगे जी मामले के सभी बल्लेबाज काफी बेबस नजर आए।

पहले वनडे मैच में चमके यह 3 दिन गेंदबाज

जिंबाब्वे की तरफ से कप्तान ने महज 35 रनों की पारी खेली। जिसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए दमदार वापसी करते हुए दीपक चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 7 ओवर में 27 रनों के नुकसान पर 3 विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन-तीन विकेट के साथ सफलता हासिल की। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनके फैंस तारीफें कर रहे हैं।