IND vs WI :- लगातार चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी का शिकार हुए सरफराज खान, वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट कर दिया रिएक्शन

IND vs WI :- जल्द ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 12 जुलाई को होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इस सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई ने धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को नजरअंदाज कर दिया है।

नहीं मिला सरफराज को टेस्ट टीम में मौका

जल्द ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इसका नेतृत्व रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। वहीं उप कप्तानी का पद अंजिक्य रहाणे संभालेंगे। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया है।

सरफराज खान ने दिया रिएक्शन

जब शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टीम का ऐलान कर दिया गया है, तो उसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सरफराज खान ने अपने इंस्टा हैंडल से क्रिकेट नेट की एक तस्वीर शेयर की। इस पर अपना रिएक्शन देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘वन लव’इसके साथ ही उन्होंने इसके बैकग्राउंड में लक्ष्य फिल्म का टाइटल ट्रैक भी लगाया है।

सरफराज खान ने इस पोस्ट के माध्यम से इस बात को स्पष्ट कर दिया है, कि चाहे उनके मार्ग में कितने भी रोड़े क्यों ना आए, लेकिन वह अपनी हार किसी भी कीमत पर नहीं मानेंगे और इन कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करेंगे। सरफराज खान द्वारा दिए गए इस पॉजिटिव रिएक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है, और उनकी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी में आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके अब तक के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें वह 3505 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही इसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है। इस दौरान उनका औसत 80 का रहा है। इसके बाद भी बार-बार उन्हें चयनकर्ताओं की नजरंदाजी का शिकार होना पड़ रहा है।

चयनकर्ताओं के फैसले पर गावस्कर ने दिया रिएक्शन

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम के स्क्वाड में सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया है, जिस पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा की टीम का चयन आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बजाय रणजी ट्रॉफी के आधार पर करना चाहिए।

सुनील गावस्कर ने कहा कि,

“टीम के चयन को आईपीएल के परफॉर्मेंस को लेकर देखा जाना है तो फिर रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए। सऱफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं अब उसे टीम में आने के लिए क्या करना होगा। भले ही उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल न किया जाए लेकिन वह टीम में चुना जाने का हकदार है। चयनकर्ता उनसे बात करें और उन्हें बताएं कि उनके परफॉर्मेंस पर नजर हैं और उनका इसका फायदा भविष्य में मिलेगी, वरना सऱफराज को रणजी खेलना बंद कर देना चाहिए।”

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल हैं।

Read Also:-India से लिया पंगा तो Pakistan को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, 2 साल के लिए ICC लगा सकती है टीम पर बैन