IND vs WI : दूसरे ही मैच में रोहित और यशस्वी ने रचा कीर्तिमान, पहुंचे गावस्कर के बराबर

IND vs WI : इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट द्वारा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया गया। इस बीच ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने भी कमाल कर दिखाया।

यशस्वी और रोहित ने किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 20.5 ओवर में ही 100 रन बना दिए, जिसके साथ ही रोहित और यशस्वी अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल द्वारा 229 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की गई थी, लगातार टेस्ट मैच के दौरान शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों में रोहित और यशस्वी द्वारा अपनी एक खास लिस्ट में जगह बनाई गई।

सुनील गावस्कर ने तीन जोड़ीदारों के साथ रचा इतिहास

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्वारा तीन अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ लगातार टेस्ट में शतकीय साझेदारी की गई। लगातार दो मैचों में वह ऐसा करने वाले भारतीय बन चुके हैं। सुनील गावस्कर ने अरुण लाल के साथ (1982 में), अंशुमन गायकवाड़ के साथ (1976 में), फारुख इंजीनियर के साथ (1973 में) ऐसा कारनामा दो दो बार कर दिखाया। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय (2008-09) टॉप पर काबिज हैं। जो लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतकीय साझेदारी करते नजर आए।

घर ही नहीं बल्कि बाहर भी रिकॉर्ड में नाम

पार्टनरशिप करते हुए लगातार टेस्ट मैचों के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल न सिर्फ घरेलू मैदान पर बल्कि बाहर भी स्पेशल लिस्ट में एंट्री मारी। उनके अतिरिक्त वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर (वेस्टइंडीज में 2006), सहवाग और आकाश चोपड़ा (ऑस्ट्रेलिया में, 2003 – 04) व महान सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (इंग्लैंड में, 1979) का नाम इस सूची में शामिल है।

डोमिनिका में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भारत का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम पारी और 141 रनों के बड़े अंतर के साथ जीतने में कामयाब रही। उस समय भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा काफी बेहतरीन और दमदार प्रदर्शन किया गया। वह कुल 12 विकेट लेने में कामयाब रहे, उन्होंने डोमिनिका में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अतिरिक्त डेब्युटेंट खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल (171) और कप्तान रोहित शर्मा (103) द्वारा भी शतक जड़ा गया था।

Read Also:-Asia Cup 2023 : 2 सितंबर को होगा भारत और पाकिस्तान का आमना- सामना, जानिए श्रीलंका में कैसा है रिकॉर्ड