IND vs WI : भारतीय टीम के लिए नंबर 3 का यह खिलाड़ी हुआ फ्लॉप साबित, नई स्ट्रेटजी पर करना पड़ा अफसोस

IND vs WI : इस समय भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। जहां भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच के दौरान खेला गया मुकाबला काफी बेहतरीन तरीके से अपने नाम करने में कामयाब रही, और अब दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी वेस्टइंडीज के ऊपर अपनी धाक जमाते नजर आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को आसानी से जीतने में कामयाब साबित होगी। पर जहां एक तरफ सब कुछ काफी बेहतर नजर आ रहा है, वही नंबर 3 को लेकर भारतीय टीम पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है जिसके चलते अब परिस्थितियां काफी गंभीर नजर आ रही है।

नंबर तीन पर शुभमन गिल नहीं बैठ रहे फिट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान शुभमन गिल को नंबर 3 की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वह दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं। इस मुकाबले के दौरान भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और काफी सस्ते में निपट गए। इसके अतिरिक्त जब वह दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहले ही मैच की पहली पारी में मात्र 4 रन अधिक सिर्फ 10 रन ही बना कर आउट हो गए। अब पूर्णतया स्पष्ट हो गया है कि नंबर 3 के लिए शुभमन गिल सटीक नहीं बैठ रहे।

BCCI के सामने कई विकल्प मौजूद

ऐसा कदापि नहीं है कि भारतीय टीम के पास विकल्प के रूप में खिलाड़ियों की कमी है, बल्कि टीम के पास एक से एक बेहतर बल्लेबाज नंबर 3 के लिए मौजूद हैं, जो टीम की कमान काफी बेहतरीन तरीके से संभालने की काबिलियत रखते हैं। उन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फार्म के साथ काफी बेहतरीन तकनीकी के खिलाड़ी हैं जो मैदान के चारों तरफ शार्ट लगाने की काबिलियत रखते हैं।

वही केएल राहुल के बारे में बात की जाए, तो चोट का शिकार चल रहे केएल राहुल भी अब फिट होने की कगार पर पहुंच गए हैं जो टीम में आते ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी का परिचय अवश्य देंगे। इसके अतिरिक्त ऋतुराज गायकवाड को भी अगर नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया जाता है, तो वह शुभमन गिल से काफी अच्छे रन बना सकते थे, लेकिन अभी टीम को जल्द ही चेतेश्वर पुजारा के रिप्लेसमेंट को भरना है, जिससे बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या खड़ी ना हो सके।

Read Also:-Asia Cup 2023 : 2 सितंबर को होगा भारत और पाकिस्तान का आमना- सामना, जानिए श्रीलंका में कैसा है रिकॉर्ड