IND vs WI ODI Series : ODI के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 2 साल बाद इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, भारतीय टीम पर करता है रनों की बरसात

IND vs WI ODI Series : लगभग 2 हफ्तों तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया, जिसमें 24 जुलाई को दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन पोर्ट ऑफ स्पेन में घमासान बारिश के चलते मैच को ड्रा करना पड़ा और कैरेबियाई जमीन पर भारतीय टीम यह टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही। अब जल्द ही वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए वेस्टइंडीज अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है और इसके साथ ही एक आक्रमक बल्लेबाज को भी मौका दिया‌ गया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई से ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर सबकी नजरें टिकी होंगी, क्योंकि वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन से छूटने के बाद यह वेस्टइंडीज की पहली सीरीज है और ऐसे में अब हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहे है, कि क्या वेस्टइंडीज वापसी की क्षमता रखती है जिसके चलते वर्ल्ड कप की होस्ट भारत के खिलाफ मुकाबले से बेहतर उसके लिए और क्या होगा।

शेई होप पर भरोसा बरकरार

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाले स्क्वायड का ऐलान किया जा चुका है, पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट समाप्त होने के कुछ ही समय पश्चात वेस्टइंडीज बोर्ड द्वारा चयन समिति के फैसले को सार्वजनिक किया गया, विंडीज टीम की कप्तानी की बागडोर शेई होप संभालेंगे। उनके नेतृत्व में ही टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी लेकिन फिर भी उन पर वेस्टइंडीज टीम का भरोसा बरकरार है।

2 साल बाद होगी हेट मायर की वापसी

वेस्टइंडीज चयनकर्ताओं द्वारा एक बार फिर से बड़ा फैसला लेते हुए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेट मायर को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वह वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नहीं चुने गए थे जिसकी जमकर आलोचना भी हुई थी। हेट मायर 2 सालों बाद अब जाकर ODI और 1 साल बाद किसी भी फॉर्मेट में वापसी कर सके है।

26 वर्षीय सिमरन हेटमायर के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। वह 12 एकदिवसीय मैचों में 500 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान उन्होंने दो शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा है। वहीं इस दौरान उनका औसत 45 और 121 जबरदस्त स्ट्राइक रेट रहा है। हेट मायर के साथ-साथ तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की भी वेस्टइंडीज टीम में वापसी हो सकी है।

होल्डर – पूरन हुए बाहर

इसके साथ-साथ विंडीज टीम को एक जोरदार झटका भी लगा है, क्योंकि वनडे सीरीज में स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरंन को खेलने का मौका नहीं मिल सका है। यह दोनों खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे इसके साथ ही टेस्ट में पदार्पण करने वाले एलिक एथनेज को भी मौका दिया गया है।

वेस्टइंडीज टीम की स्क्वाड

वेस्टइंडीज टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में शेई होप (कप्तान), रोवमन पावेल (उप-कप्तान), एलिक एथनेज, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस.के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IND vs WI : कप्तान रोहित शर्मा वनडे में लेंगे बड़ा फैसला, इन 3 खिलाड़ियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता