IND vs WI : BCCI ने भारत वेस्टइंडीज दौरे के सभी मैचों की तारीखों का किया आधिकारिक ऐलान ,12 तारीख से शुरू होगा पहला मुकाबला

IND vs WI : IPL का समापन होने के बाद अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। जोकि 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अवश्य जीतना चाहेगी। उसके बाद जुलाई महीने की शुरुआत में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर निकलना है, इस सीरीज के दौरान कितने मैच खेले जाएंगे, जिसे लेकर तमाम अटकलें सामने आ रही हैं। इसी बीच भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले मैचों का ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवानगी करेगी। जहां उसे टेस्ट मैचों से अपने सफर की शुरुआत करनी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, इसके साथ-साथ तीन एकदिवसीय मैच और पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी भारतीय टीम खेलेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच में सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमोनिका में खेलेगी, वही त्रिनिदाद में दोनों टीमों के बीच 14 से लेकर 20 जुलाई तक सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

27 जुलाई से भारतीय फैंस के लिए एकदिवसीय मैचों का आगाज किया जाएगा, जिसके पहले दो मैच बारबाडोस और आखिरी के दो मैच त्रिनिनाद में खेले जा सकते हैं। वहीं भारतीय टीम 4 अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ती नजर आ सकती है। इन दोनों टीमों के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा के मैदान पर खेले जाएंगे। जहां इस सीरीज के पहले टी20 मैच तथा दूसरे और तीसरे मैचों को गुयाना में खेला जाएगा। अभी इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई द्वारा किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पहला टेस्ट, डोमोनिका में 12 से 16 जुलाई तक

दूसरा टेस्ट , त्रिनिदाद में 20 से 24 जुलाई तक

पहला वनडे, बारबाडोस में 27 जुलाई से

दूसरा वनडे , बारबाडोस  29 जुलाई से

तीसरा वनडे, त्रिनिदाद 1 अगस्त से

पहला टी20, त्रिनिदाद 4 अगस्त से

दूसरा टी20 , गुयाना 6 अगस्त से

तीसरा  टी20, गुयाना 8 अगस्त से

चौथा टी20, फ्लोरिडा 12 अगस्त से

पाँचवा टी20, फ्लोरिडा 13 अगस्त से

WTC Final जीतने के प्रयास में लगी टीम इंडिया

इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम जोरदार तैयारियां कर चुकी है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस मैच से पहले बेहतरीन फॉर्म में नजर आ चुके हैं। फिर चाहे बात विराट कोहली की हो रही हो, या अजिंक्य रहाणे की। इस समय सभी खिलाड़ी काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय टीम के टेस्ट की दीवार कहलाने वाले चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात की जाए, तो उन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट खेला है।

जिसमें वह काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस समय भारतीय टीम का बल्लेबाजी डिपार्टमेंट काफी बेहतर है। जिसके चलते उन्हे बल्लेबाजी में किसी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए, तो मोहम्मद शमी काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वह पर्पल कैप, विजेता भी रहे हैं, जिसके चलते भारतीय टीम की जीत का मोहम्मद शमी भी बड़ा कारण बन सकते हैं।

Read Also:-Asia Cup के लिए BCCI की B टीम तैयार, जहां शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, वही रिंकू-यशस्वी सहित इन खिलाड़ियों का पदार्पण