IND vs WI 2nd Test : दूसरे टेस्ट में रोहित ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बन गए पहले बल्लेबाज

IND vs WI 2nd Test : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी बेहतरीन रही।

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के बीच लंच तक 121 रनों की साझेदारी की गई, जिसके चलते रोहित शर्मा लंच ब्रेक तक 102 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेलते नजर आए, वहीं यशस्वी जयसवाल 56 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ऐसा करने वाले रोहित शर्मा बने पहले बल्लेबाज

भारत वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया गया। बतौर ओपनर रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में अपने 2000 रन पूरे करने में कामयाब रहे, इसके अतिरिक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसके साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक भी जड़ा था।

लगातार दूसरे टेस्ट मैच में रोहित – यशस्वी ने करी शतकीय साझेदारी

पहले टेस्ट के दौरान भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 3 दिन के अंदर पारी और 141 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा 221 गेंदों पर 103 रनों की बेहतरीन पारी खेलें। इस दौरान‌ वह तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और दो छक्के जड़ने में कामयाब रहे। वही रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए इस मुकाबले में 229 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की गई। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल में इस मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए अपना पदार्पण किया था। अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक लगाया वह 387 गेंदों पर 171 रनों की बेहतरीन पारी खेले।

Read Also:-Emerging Asia Cup Points Table :- पाकिस्तान को पछाड़ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला