IND vs SA:
IND vs SA:

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। दरअसल आपको बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम के बल्लेबाजों ने जहां शानदार और धुआंधार प्रदर्शन दिखाया तो वही टीम के लिए 237 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में टीम ने 238 रनों के टारगेट को हासिल करने की काफी कोशिश की। लेकिन इसमें वह नाकामयाब साबित हुई इसी के साथ मेजबान टीम ने उन्हें दो से सीरीज में भरत को हासिल किया है।

Read More : IND vs SA: इतिहास रचने से महज दो कदम दूर है सूर्यकुमार यादव, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बना सकते है वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

team india
team india

पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने काफी अच्छी हो कि नहीं दिलवाई। रोहित ने टीम के लिए 28 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। तो वही रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 90 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से अपने बल्ले का हुनर दिखाते हुए 61 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने 19 गेंदों पर अपने T20 करियर का नौवां शतक भी लगाया विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः 49 और 17 रन का योगदान टीम के स्कोर में दिया।

साउथ अफ्रीका की टीम टीम इंडिया के आगे साबित हुई फुस्स

जहां एक तरफ टीम इंडिया बल्लेबाजी में काफी शानदार नजर आई। तो वहीं अफ्रीका टीम इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन टीम के दो बल्लेबाज ऐसे थे। जिन्होंने काफी शानदार पारी खेली हालांकि उनकी तूफानी पारी भी टीम को जिताने में नाकामयाब साबित हुई पारी की शुरुआत करने के लिए टेम्बा बवूमा और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी सामने आई।

जोड़ी को तोड़ने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कप्तान को 0 रनों पर ही आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन को वह आउट नहीं कर सके। क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका की टीम के लिए 48 गेंदों में 16 रनों की शानदार तरीके से नाबाद पारी खेली।

इसके अलावा रेली रूसो इस मैच में भी अर्शदीप सिंह की गेंद पर अपना विकेट गव बैठे। क्विंटन डिकॉक के अलावा डेविड मिलर ने अफ्रीकी टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया और शतक की पारी खेली। उन्होंने महल 47 गेंदों पर 106 रन बनाए यह उनके T20 करियर का दूसरा शतक था। लेकिन उनकी शतकीय पारी भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब साबित रही।

Read More : IND vs SA: इस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते है मैच