IND vs SA 1st T20: अर्शदीप सिंह की तूफानी गेंदबाजी के सामने बिखरा साउथ अफ्रीका, अर्शदीप ने बताया अपना फेवरेट विकेट
IND vs SA 1st T20: अर्शदीप सिंह की तूफानी गेंदबाजी के सामने बिखरा साउथ अफ्रीका, अर्शदीप ने बताया अपना फेवरेट विकेट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला T20 मुकाबला बेहद शानदार रहा है। दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर से भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है।

आपको बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा चुका है। जोकि ग्रीन फील्ड में हुआ था। जहां पर भारतीय टीम ने बहुत शानदार तरीके से पहले ही मैच में जीत को अपने नाम किया है। इस मुकाबले के दौरान अर्शदीप सिंह का जलवा देखने को मिला। उन्होंने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए और दक्षिण अफ्रीका के टॉप मॉडल की कमर तोड़ कर रख दी।

Read More : क्रिकेट के मैदान में ही नहीं बल्कि किचन की पाक कला में भी माहिर है सचिन तेंदुलकर, बनाया ऑमलेट तो ब्रेट ली ने किया कमेंट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह का जलवा

अर्शदीप सिंह अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के 3 बड़े बल्लेबाजों का विकेट चटका दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को आउट किया और इसके बाद अपनी पांचवीं गेंद पर रिली रोसो को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया तो वही होगा कि आखिरी गेंद पर बल्लेबाज डेविड मिलर को वापस पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

खिलाड़ी ने बताया अपना फेवरेट विकेट

हालांकि इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। उन्होंने चार ओवर में 32 रन के नुकसान पर तीन विकेट लिए उनके ओवर में सबसे ज्यादा रन आखिरी ओवर में गए। इस ओवर में 17 रन उन्होंने लुटा दिए थे। वही अर्शदीप सिंह को इस शानदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

आपको बता दें कि इस अवार्ड को जीतने के बाद उन्होंने तीनों में से अपना फेवरेट बताया उन्होंने कहा कि डेविड मिलर उनका फेवरेट था उन्होंने कहा कि मैं सोचा था कि गेंद ऑफ़ स्विंग होगी। लेकिन गेंद इनस्विंग थी और वह अपना विकेट गंवा बैठे।

दीपक चाहर ने भी की शानदार गेंदबाजी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मैच के दौरान दीपक चाहर ने भी शुरुआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ही ओवर में टीम के कप्तान का विकेट ले लिया जिसके बाद उन्होंने स्टब्स को कैच आउट कराया। स्टब्स का कैच भी अर्शदीप सिंह ने लिया।

Read More : IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सईद अजमल का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच सकते है बुमराह, एक नजर दोनों के रिकार्ड्स पर