IND vs SL: जानिए कैसी है तिरुवनंतपुरम की पिच और मौसम का मिजाज, एक नजर दोनों की प्लेइंग 11 पर
IND vs SL: जानिए कैसी है तिरुवनंतपुरम की पिच और मौसम का मिजाज, एक नजर दोनों की प्लेइंग 11 पर

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार यानी कि 15 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं इस अंतिम वनडे में दोनों ही टीमों के बीच यह बंधन तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी । जहां रोहित शर्मा की टीम आखिरी मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो वही श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी नाक बचाने की कोशिश करेगी। लेकिन इन सबके बीच में आइए जानते हैं कैसी है तिरुवंतपुरम की पिच और कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।

Read More : IND VS SL: “मुझे उस पर वास्तव में गर्व है, जिस तरह से वह…. ” श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हार्दिक ने बांधे इन खिलाड़ियों के पुल

तिरुवंतपुरम की पिच रिपोर्ट

गौरतलब है कि तिरुवंतपुरम की पिच रिपोर्ट हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होती है। वहीं इस मैदान में ड्यू फैक्टर भी काफी मायने रखता है। मुकाबले की दूसरी पारी में ओस पड़ने लगती है। ऐसे में गेंदबाजों को गेंद स्विंग करने में दिक्कत आती है और बल्लेबाजों को काफी फायदा होता है हालांकि टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।

मुकाबले के दिन कुछ ऐसा होगा मौसम का मिजाज

शाम को 23:00 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर तक गिरने से पहले रविवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है खेल के दिन और उससे पहले के दिनों में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। ऐसे में बारिश का खेल को किसी भी तरीके का कोई भी नुकसान नहीं है।

तिरुवंतपुरम के मैदान पर का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में सिर्फ अब तक एक ही वनडे मुकाबला खेला गया है। वहीं आ मुकाबला भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हुआ था इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीत को अपने नाम किया था।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, एचएच पांड्या, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप शर्मा, उमरान मलिक, एम शमी, मोहम्मद सिराज

पाथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, सी असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, डब्ल्यू हसरंगा, सी करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, के मेंडिस लाहिरू कुमारा, के राजिथा

Read More : शर्मनाक के हार के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में छाए भारतीय, प्लेयर द टूर्नामेंट की रेस में हुए शामिल