IND VS SL: “हम मैच में बने हुए थे लेकिन…”, सीरीज हार के बाद दासुन शनाका ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
IND VS SL: “हम मैच में बने हुए थे लेकिन…”, सीरीज हार के बाद दासुन शनाका ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND VS SL : तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी जीत के साथ इस सीरीज को अपने नाम किया है। यह टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया तो वहीं श्रीलंका  इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही जिसके चलते भारत को एक बड़ी जीत हासिल हुई। 317 रनों से मिली हार के बाद कप्तान दासुन का खिलाड़ियों पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए नजर आए इसी के साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया को भी दर्ज कराया।

Read More : IND vs SL: विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे निकले गिल, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

हार के बाद दासुन शनाका का बड़ा बयान

श्रीलंका के कप्तान दासुन का एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी सीरीज में भारत के सामने लड़ते हुए नजर आए लेकिन उन्होंने आखिरी मुकाबला हारने के बाद कहा कि

यह निराशाजनक है। ऐसा मैच हम नहीं चाहते थे लेकिन ऐसा होता है हमें सीखना होगा कि अच्छी कैसी शुरुआत की जाती है। इन बातों को सिखाना होगा कि ऐसी पिचों पर विकेट कैसे लेते हैं और बल्लेबाजों को सिखाना होगा कि वह कैसे स्कोर करें। हालांकि सकारात्मक क्रिकेट खेलना सबसे जरूरी है अगर लड़के इंटेंट देखेंगे तो मैच की रूपरेखा अलग होगी भारतीय टीम को इस प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई।”

भारत से हारी श्रीलंकाई टीम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में संपन्न हो चुका है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 390 रन बनाए। वहीं गेल ने 116 रनों के साथ विराट कोहली ने 166 रनों की अहम भूमिका निभाई।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंकाई टीम 73 रन ही बना पाई। लेकिन कोई भी श्रीलंकन बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। मेहमान टीम की तरफ से इस मैच में महज एक खिलाड़ी ने 19 रनों की पारी खेली कप्तान दासून भी 11 रन बनाकर ही पवेलियन चल पड़े। जिसकी वजह से टीम इंडिया को 317 रनों के साथ एक बड़ी जीत हासिल हुई।

Read More : IND vs SL: विराट-शुभमन की तूफानी पारी के आगे सिराज की घातक गेंदबाजी ने मचाई तबाही, भारत ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप