IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ T20 Series में मौका पाने के हकदार नहीं थे यह 3 खिलाड़ी, BCCI और कप्तान के चहेते के कारण मिला चांस
श्रीलंका के खिलाफ T20 Series में मौका पाने के हकदार नहीं थे यह 3 खिलाड़ी, BCCI और कप्तान के चहेते के कारण मिला चांस

IND vs SL : नए साल की शुरुआत यानी अगले मंगलवार को भारत में एक नई T20 Series का रोमांचक T20 सीरीज का आयोजन होने जा रहा है, जोकि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ, जो टीम में अपनी जगह के हकदार नहीं थे। लेकिन इन खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं के चहेते होने के कारण मौका मिल गया। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें कप्तान और चयनकर्ताओं के चहेते होने के कारण मिल गया चांस।

ऋतुराज गायकवाड

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड का चयन किया गया, जोकि वनडे के लहजे से बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन टी-20 के लहजे से उनमें कोई खास बात मौजूद नहीं है। T20 में उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी कम का है, जो कि टी20 के हिसाब से बहुत ही कम माना जाता है।

जिसके चलते यह खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पाने के हकदार नहीं थे। उनके रिप्लेस पर पृथ्वी शॉ या किसी अन्य खिलाड़ी का चयन किया जा सकता था। लेकिन BCCI के पसंदीदा खिलाड़ी होने के कारण इस खिलाड़ी को टीम में चांस मिल गया।

हर्षल पटेल

लगातार T20 में मौके दिए जाने वाले हर्षल पटेल T20 क्रिकेट में लगातार काफी महंगे साबित हो रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान भी यह खिलाड़ी टीम के लिए बहुत महंगा साबित हुआ था। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को चुकाना पड़ा था। हर्षल पटेल के रिप्लेस पर टीम में किसी युवा गेंदबाज का चयन किया जा सकता था, लेकिन BCCI द्वारा हर्षल को अपने पसंदीदा होने के चलते टीम में चुना गया।

अक्षर पटेल

T20 की टीम में अक्षर पटेल कहीं से भी अपनी जगह पाने के हकदार नहीं है। न ही T20 क्रिकेट में अक्षर पटेल बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम है और ना ही ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर एक भी विकेट निकालने में।

अक्सर ही ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में कमजोर गेंदबाजी करता नजर आता है। जिसका विरोधी बल्लेबाजों के द्वारा जमकर फायदा उठाया जाता है। इसके साथ-साथ अधिकांश 7 की इकोनामी से ही वह रन देते हैं। जिसके चलते ये खिलाड़ी क्रिकेट में बहुत अधिक महंगा साबित होता है। BCCI द्वारा उनके रिप्लेस पर घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे कुमार कार्तिकेय य शम्स मुलानी को चुना जा सकता था।

Read Also:-टीम इंडिया की इन 3 सबसे बड़ी परेशानियों को अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं दूर, डेब्यू का जल्द मिलना चाहिए चांस