IND vs SL : ODI की प्लेइंग XI में इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगा चांस

IND vs SL : साल की शुरुआत में 3 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वही वनडे सीरीज के लिए तीन ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो हिटमैन की प्लेइंग इलेवन में फिट साबित नहीं हो सकेंगे। यह खिलाड़ी सिर्फ बेंच गर्म करते या मैच के दौरान पानी पिलाते ही नजर आएंगे। आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में।

शुभमन गिल

मौजूदा समय में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। 16 दिसंबर को टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने में कामयाब रहा, लेकिन रोहित की वापसी के बाद उनका प्लेइंग इलेवन में खेल पाना आसान नहीं लग रहा।

रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करते देखे जा सकते हैं, और विकल्प के तौर पर हिटमैन के साथ ईशान किशन भी पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। ऐसी सिचुएशन में खिलाड़ियों की मौजूदगी में शुभमन गिल का वनडे सीरीज में खेल पाना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है।

युज़वेंद्र चहल

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के दौरान युज़वेंद्र चहल का भी प्लेइंग-11 में खेल पाना काफी कठिन दिखाई दे रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के जैसे ही यह खिलाड़ी बेंच गर्म करते या पानी पिलाते ही दिखाई दे सकता हैं। क्योंकि रोहित शर्मा तो अपने लिए स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को चुन सकते हैं।

मौजूदा समय में उनका हालिया प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। बांग्लादेश दौरे पर यह खिलाड़ी काफी किफायती गेंदबाजी करते नजर आया था। जबकि उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं। क्योंकि गेंदबाजी में यह खिलाड़ी काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहा है टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव 5 विकेट लेकर जमकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे।

उमरान मलिक

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक बेहतरीन गेंदबाजी और तेज रफ्तार को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को पिछली सीरीज के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी मैं खेलने का चांस मिल सका था। इस सीरीज के दौरान वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उनका कुछ ऐसा ही प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रहा।

ऐसी सिचुएशन में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और सिराज के टीम में होते हुए श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक का फिट बैठना मुश्किल दिखाई दे रहा है। क्योंकि रोहित शर्मा तो अपने अनुभवी तेज गेंदबाजों के साथ ही खेलना पसंद करेंगे।

Read Also:-दिन-रात सड़क पर बिताने वालों लोगों ने बचाई पंत की जान, बस ड्राइवर की मदद से पहुंचे अस्पताल