टीम इंडिया
IND vs SA: गब्बर के दिमाग से ताश की तरह बिखरी अफ्रीकी टीम, टीम इंडिया ने 7 विकेट से हरा 2-1 से अपने नाम किया सीरीज

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से करारी हार देखकर इस सीरीज में 2-1 से जीत को अपने नाम किया है। तो वहीं आपको बता दें कि टीम इंडिया की शुरुवात इस सीरीज में हार के साथ हुई थी। लेकिन बाद में टीम इंडिया ने हार का बदला लेकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Read More : टीम इंडिया के इन खिलाडियों के लिए आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है आगामी महामुकाबला

ताश के पत्तों की तरह बिखरी साउथ अफ्रीका

जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही साउथ अफ्रीका की टीम ने 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर ही सिमट कर रह गई। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से सबसे ज्यादा हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। तो वही इस खिलाड़ी ने इस दौरान 4 चौके भी लगाए। इसके अलावा मालन ने 16 रन क्विंटन डी कॉक ने महज 6 रन हेंड्रिक्स 3 रन, मार्क्रम 9 रन, डेविड मिलर 7 रन, आदिले फेहलुकवायो 5 रन, जानसेन 14 रन और इमाद फॉर्चून 1 रन ही बना पाएं ।

हालांकि वन डे के आखिरी मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में 18 रनों के नुकसान पर 4 विकेट चटकाने का काम किया है। तो वही वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 15 रनों के नुकसान पर दो विकेट लिए। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर में 17 रनों के नुकसान पर 2 विकेट तो वही शाहबाज अहमद ने 7 ओवर करते हुए 32 रनों के नुकसान पर 2 विकेट लेने का काम किया। हालांकि इस दौरान कुलदीप यादव का प्रदर्शन देखने लायक था।

टीम इंडिया ने अपने नाम किया खिताब

team india
team india

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के द्वारा मिले महेश 100 रनों के लक्ष्य को बेहद आसानी से पूरा कर लिया। टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में इस लक्ष्य को बहुत ही आसान तरीके से अपने नाम किया। हालांकि जहां टीम की ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन 8 रन बनाकर ही वापस पवेलियन चले गए तो वही ईशन किशन भी 10 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए। इसके बाद मैदान पर आए शुभ्मन गिल ने 57 गेंदे खेलते हुए 49 रनों की शानदार पारी खेलीहालांकि इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन 49 रनों की शानदार पारी में उन्होंने 8 चौके अपने बल्ले से निकाले।

वही श्रेयस अय्यर ने उनके साथ साझेदारी निभाते हुए 23 गेंदों का सामना करके 28 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें खिलाड़ी ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे। हालाकिं विनिंग छक्का भी अय्यर ने लगाया जिसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत के आगे पस्त हुई साउथ अफ्रीका

शिखर धवन ने कप्तानी संभालते हुए आज एक ऐसा फैसला लिया। जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका चारों खाने चित हो गई दरअसल टॉस जीतकर शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। धवन पिच को पहले ही बेहद आसानी से पढ़ चुके थे उन्हें पता था कि उनकी टीम में तीन स्पिनर शामिल है और वॉशिंगटन सुंदर से उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत कराई। अफ्रीका के खिलाड़ी इस मैच को गवा बैठे हालांकि भारत ने 21 से वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।

Read More : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाकर अय्यर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी