IND vs PAK :- भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा वर्ल्ड कप मैच? सुरक्षा एजेंसियों ने क्या-क्या दी जानकारी?

IND vs PAK :- भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर 2023 को जो वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाना है, उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे लेकर हमारे क्रिकेट प्रशंसकों में निराशा छा सकती है। 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मैच के कार्यक्रम को रीशेड्यूल किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस वर्ल्ड कप मैच के कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है।

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिन वर्ल्ड कप का सबसे हाई प्रोफाइल मैच खेला जाएगा, उसी दिन से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। नवरात्र में पूरे गुजरात में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाता है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

BCCI के एक अधिकारी द्वारा ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया गया कि हमारे पास इस समस्या के समाधान के लिए जो भी विकल्प मौजूद हैं, उन पर विचार किया जा रहा है और जो भी निर्णय लिए जाएंगे जल्द ही उनका खुलासा किया जाएगा। वहीं अधिकारियों ने आगे बताया कि हमें सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से इंफॉर्मेशन मिली है कि नवरात्रि के समय भारत और पाकिस्तान जैसे हाई प्रोफाइल मैच के आयोजन से बच कर रहना चाहिए, क्योंकि इस दिन हजारों की तादाद में फैंस के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है।

27 जुलाई को होगी बैठक

रिपोर्ट के मुताबिक BCCI सचिव जय शाह द्वारा 25 जुलाई की रात को वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले राज्य संघों को एक पत्र लिखा गया, जिसमें नई दिल्ली में 27 जुलाई को एक बैठक में उनसे भाग लेने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान अहमदाबाद के आसपास सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्हें अवगत कराया जा सकता है और इसके साथ ही मैच के लिए एक नई तारीख का भी ऐलान किया जा सकता है।

ICC द्वारा जारी करने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और दोनों टीमों के बीच होने वाले इस महा मुकाबले को लेकर अभी से फैंस होटल और फ्लाइट की टिकट भी बुक कराने में लग गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस तारीख के आसपास कई होटलों ने अपने दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं, अब ऐसी स्थिति में अगर तारीख में बदलाव किया जाता है तो फैंस को जोरदार झटका लग सकता है।

8 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत का पहला मैच

अगर शेड्यूल की बात की जाए तो 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी, जबकि भारतीय टीम का दूसरा लीग मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, वही दो सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे।

दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बीच एक रिजर्व डे भी होगा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच बेंगलुरु और चेन्नई में ही खेलेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान के कुछ मैचों का आयोजन हैदराबाद और कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर होगा। अगर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप कैंपेन की बात की जाए तो 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ वह इसकी शुरुआत मैच से करेगा।

Read Also:-IND vs IRE : जसप्रीत बुमराह की वापसी पर फिर मरणाया खतरा, आयरलैंड दौरे को लेकर चयनकर्ताओं को नहीं मिला कोई‌ संकेत