IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, गुस्से में लगाई बाबर आजम की क्लास
IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर गुस्से में लगाई बाबर आजम की क्लास

टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को पहले ही मैच में बुरी तरह से हरा दिया है। टीम इंडिया ने मैच को धमाकेदार अंदाज से 5 विकेट से अपने नाम किया है और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, तो वहीं कप्तान बाबर आजम ने कई सारे ऐसे फैसले लिए जिन्होंने पाकिस्तान टीम को हराने में बड़ी भूमिका निभाई है। पाकिस्तान की हार के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर गुस्से से आगबबूला हो गए हैं। उन्होंने बाबर आजम की जमकर क्लास लगाई है।

Read More : IND vs PAK: पाक के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पूरी तरह से फिट होकर टीम से जुड़े ये मुख्य सदस्य

पाकिस्तान की हाल से गुस्सा हुए शोएब अख्तर

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि-

” दोनों ही टीमों ने शुरुआत से ही मैच हारने की कोशिश की लेकिन भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी नैया पार हो गई। शोएब अख्तर ने आगे कहा है कि भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने सही टीम का सिलेक्शन नहीं किया था।”

बाबर आजम पर भड़के शोएब अख्तर

babar aazam

शोएब अख्तर ने बाबर आजम के बारे में बोलते हुए कहा कि मैंने बाबर आजम को कई बार समझाया है कि उन्हें T20 फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रिजवान के साथ मैच को ओपन करवाया जाए शादाब खान को आसिफ अली से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। बाबर आजम किस तरह से कप्तानी करने की कोशिश कर रहे थे। मेरे समझ से तो बाहर है। बाबर आजम बैटिंग में भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।

बाबा आजम ने की खराब कप्तानी

babar azam

शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी के बारे में भी कहा है कि उन्होंने इस हार को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए नंबर 4 बहुत ही मुश्किल का नंबर होता है। ऐसे में इस खिलाड़ी की कोई जगह ही नहीं बनती। वही मोहम्मद नवाज को आखिरी ओवर देने का कोई तुक ही नहीं बनता उनकी पारी का 17 ओवर उनसे कराया जाना था। ऐसे में बाबर आजम ने काफी खराब कप्तानी की है।

Read More : Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ये हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा दे सकते है मौका