Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ये हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा दे सकते है मौका
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ये हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा दे सकते है मौका

एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। वहीँ दूसरा मैच 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच में होगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के साथ फील्ड पर दिखाई देगी। इसके लिए कई सारे लोग जानने को उत्साहित हैं और क्रिकेट के प्रेमी खास तौर पर अपना अपना दिमाग लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे।

हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 की T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार यकीनन टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो चलिए आज हम आपको इस कड़ी में बताते हैं कि रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं।

Read More : Asia Cup: इस समय टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बना हुआ है ये खिलाड़ी, एशिया कप से पहले रोहित का बना सिर दर्द

सबसे पहले बात ओपनिंग जोड़ी पर

opening jodi

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में भारत की ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल के हाथों में होने वाली है। इससे पहले T20 वर्ल्ड कप में दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि उस मैच में दोनों ही खिलाड़ी जल्दी ही आउट हो गए थे। लेकिन इस बार रोहित शर्मा काफी शानदार फॉर्म में है और खिलाड़ी की लय को देखते हुए लग रहा है कि खिलाड़ी अच्छा ही कमाल दिखाएंगे।

एक नजर टीम की मिडिल ऑर्डर पर

middile order

ओपनिंग जोड़ी के बाद नंबर आता है टीम के मिडिल ऑर्डर का। आपको बता दें कि विराट कोहली इन दिनों आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही लय में दिखाई दिए हैं। ऐसे में एक बार फिर से उम्मीद लगाई जा रही है कि एक खिलाड़ी दोबारा से लय में अपनी वापसी करेगा। इसके साथ ही नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव आपको दिखाई दे सकते हैं क्योंकि सूर्यकुमार यादव इस समय काफी शानदार लय में है। नंबर पांच पर आपको विकेटकीपर के तौर पर शपथ दिखाई दे सकते हैं।

यह हो सकते हैं टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी

all rounder

बात अगर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की करें तो टीम में हार्दिक पांड्या और जडेजा के रूप में दो ऑलराउंडर खिलाड़ी आपको दिखाई देंगे। स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे हैं। गेंदबाजों में सबसे पहले भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जाएगा भुवनेश्वर भारतीय टीम के स्कॉड ऐसे गेंदबाज हैं। जो काफी अनुभवी है इसके अलावा अर्शदीप सिंह आवेश खान को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं स्पिनर्स में चहल टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

Read More : एशिया कप से पहले ही विराट कोहली के मुरीद हुए शाहिद अफरीदी, कह डाली ये बड़ी बात…