IND VS NZ: “उसने दोहरा शतक जड़ा था उस समय …”, गिल ने दोहरे शतक के बाद ईशान से कर डाली तुलना
IND VS NZ: “उसने दोहरा शतक जड़ा था उस समय …”, गिल ने दोहरे शतक के बाद ईशान से कर डाली तुलना

IND vs NZ: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम इसको को हासिल करने में नाकामयाब हुई। जिसकी वजह से भारत को 12 रनों के साथ बड़ी जीत हासिल हुई है आज के मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 16 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

Read More :  बहुत अकेला महसूस कर रहा था”, भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद दुःखी हुए सरफराज खान

गिल ने पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले शुभ्मन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है। आपको बता दें कि यह खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी पारी को लेकर के बड़ा बयान दिया है।

“मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं बाहर जाऊं और वह करूं जो मैं करना चाहता हूं। मुझे बहुत अच्छा लगा जब टीम के विकेट गिरते रहे तो मैंने अंत तक बल्लेबाजी की। कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है। डॉट गेंदों से बचने और अंतराल में जोर से मारने की जरूरत है। मैं यही कर रहा था। मैं वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के जड़े तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं। इससे पहले, मैं वही खेल रहा था जो मेरे पास आ रहा था।”

इस खिलाड़ी को बताया सबसे बेहतरीन दोस्त

वही गिल ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि ईशान उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं उन्होंने कहा कि

“ईशान किशन मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है। मैं वहां था जब उसने अपना वनडे में दोहरा शतक बनाया था और यह विशेष था। अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है। मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं। मेरा दोहरा शतक न्यूज़ीलैंड की पारी के सामने फीका पड़ गया। मुझे नहीं लगा था कि कीवी टीम इतने रन बना लेगी।”

भारत की शानदार पारी

भारत ने हैदराबाद में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए हैं। बता दें कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां 38 गेंदों पर 34 रन तो वही शुभ्मन गिल ने आज 149 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जड़ा है। वही ईशान किशन ने 5 रन विराट कोहली ने 8 रन सूर्यकुमार यादव ने 31 रन तो हार्दिक पांड्या 28 रन ही बना पाए योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर 12 रन शार्दुल ठाकुर 3 रन कुलदीप यादव 5 रन तो वही मोहम्मद शमी 2 रन ही बना पाए।

Read More : कल से शुरू हो रही है भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज, जानिए कब और कहां खेले जायेंगे मुकाबलें, देख लीजिये पूरा शेड्यूल